Turkey shaken again by earthquake tremors felt till capital Ankara what was the intensity भूकंप से फिर हिला तुर्किए, राजधानी अंकारा तक महसूस हुए झटके; कितनी थी तीव्रता, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsTurkey shaken again by earthquake tremors felt till capital Ankara what was the intensity

भूकंप से फिर हिला तुर्किए, राजधानी अंकारा तक महसूस हुए झटके; कितनी थी तीव्रता

तुर्किए के कुलू इलाके में गुरुवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी धमस राजधानी अंकारा तक सुनाई दी। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
भूकंप से फिर हिला तुर्किए, राजधानी अंकारा तक महसूस हुए झटके; कितनी थी तीव्रता

तुर्किए एक बार फिर धरती की हलचल से दहल गया। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजकर 46 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कुलू शहर से 14 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। राजधानी अंकारा समेत कई इलाकों में लोगों ने तेज झटके महसूस किए।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी 'मेहर' ने बताया कि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आई है। हालांकि, लोगों में डर और अफरातफरी का माहौल जरूर देखा गया।

तुर्किए पहले भी झेल चुका है भूकंप की त्रासदी

ये ताजा भूकंप उस समय आया है जब एक दिन पहले ही ग्रीस के फ्राई इलाके में 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार यह झटका बुधवार तड़के 1 बजकर 51 मिनट पर आया और इसकी गहराई 78 किलोमीटर थी। इसके झटके दूर-दूर तक महसूस हुए। बताया जा रहा है कि काहिरा (मिस्र), इस्राइल, लेबनान, तुर्किए और जॉर्डन तक महसूस भूकंप के झटके महसूस किए गए।

क्या है चिंता की बात?

भूगर्भीय हलचलों की यह ताजा सीरीज उन भयावह यादों को ताजा कर रही है जब फरवरी 2023 में तुर्किए और सीरिया में 7.8 और 7.5 तीव्रता के दो बड़े भूकंपों ने जिंदगी तबाह कर दी थी। इन आपदाओं में सिर्फ तुर्किए में 59000 से ज्यादा और सीरिया में 8000 से अधिक लोग जान गंवा बैठे थे। हालिया झटकों के बाद एक्सपर्ट्स ने क्षेत्र में सिस्मिक एक्टिविटी बढ़ने की आशंका जताई है।