जीएसटी की जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली
युक्तालय की ओर से दून में किया गया आयोजन - जीएसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली में लिया हिस्सा देहरादून, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय जीएसटी

फोटो - सीजीएसटी आयुक्तालय की ओर से दून में किया गया आयोजन - जीएसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली में लिया हिस्सा देहरादून, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय की ओर से आयोजित साइकिल रैली से लोगों को फिटनेस और जीएसटी को लेकर जागरूक किया गया। रविवार को महाराणा प्रताप चौक से जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसकी मुख्य थीम जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण है। इससे पूर्व पूर्व जागरूकता के लिए सीजीएसटी आयुक्तालय की ओर से फिट इंडिया कैंपेन चलाई जा रही है।
इसी क्रम में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। पांच किमी साइकिल रैली मालदेवता रोड तक आयोजित की गई। अपर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता और नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। इस साइकिल रैली के आयोजन में लेखा परीक्षा आयुक्तालय, देहरादून, सीजीएसटी मंडल कार्यालय देहरादून और हरिद्वार के अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।