ग्राम पंचायत चैकुनी बोरा में आंधी तूफान ने मचाई तबाही
जिला मुख्यालय के चैकुनी बोरा ग्राम पंचायत में शनिवार को आए आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। रामी राम का घर और गौशाला उड़ गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा...

जिला मुख्यालय के चैकुनी बोरा ग्राम पंचायत में शनिवार को शाम के समय आए आंधी तूफान ने तबाही मचा कर रख दी। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। जिला मुख्यालय स्थित चैकुनी बोरा ग्राम पंचायत में रामी राम पुत्र जीतराम का आवासीय घर और गौशाला आंधी तूफान में उड़ गई। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। ग्राम प्रधान प्रशासक मनोज बोहरा ने बताया कि आंधी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है। बताया कि रामी राम की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।
आंधी तूफान आने से उनका आवासीय घर और गौशाला की छत उड़ने से काफी नुकसान हुआ है। साथ में ही उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पीड़ित को उचित मुआवजा देने और अन्य व्यवस्था करने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।