Training for Women Entrepreneurs in Bachham Village by State Bank बाछम में 12 दिवसीय अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTraining for Women Entrepreneurs in Bachham Village by State Bank

बाछम में 12 दिवसीय अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू

कपकोट के बाछम गांव में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 12 दिवसीय धूप और अगरबत्ती आधारित प्रशिक्षण शुरू किया है, जिसमें 30 स्थानीय महिलाएं शामिल होंगी। बैंक स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 15 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
बाछम में 12 दिवसीय अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू

कपकोट। स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने बाछम गांव में धूप तथा अगरबत्ती आधारित 12 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया है। जिसमें स्थानीय 30 महिलाएं प्रशिक्षित होंगी। समूहों की महिलाओं को बैंक स्वरोजगार के लिए ऋण आदि भी देगा। आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि गांवों में प्रशिक्षण शिविर लगाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला अग्रीण बैंक अधिकारी एसएस दुग्ताल ने प्रशिक्षण के बाद बैंकों से मिलने वाले ऋण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभ उठाएं तथा स्वरोजगारी बनें। एफएलसी महेंद्र सिंह गैड़ा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

फैक्लटी प्रकाश पांडे ने संस्थान के क्रियाकलापों की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।