Young Woman Accuses Police Officer of Assault in Devband SSP Promises Action युवती ने दरोगा पर लगाया मारपीट का आरोप, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsYoung Woman Accuses Police Officer of Assault in Devband SSP Promises Action

युवती ने दरोगा पर लगाया मारपीट का आरोप

Saharanpur News - देवबंद के सांपला खत्री निवासी युवती शबनम ने एक दरोगा पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया। उसने कहा कि जब वह अपने मंदबुद्धि भाई से मिलने गई, तो दरोगा ने उसे थप्पड़ मारे और पैसे की मांग की। SSP ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 16 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
युवती ने दरोगा पर लगाया मारपीट का आरोप

देवबंद गांव सांपला खत्री निवासी युवती ने एसएसपी को दिए पत्र में देवबंद कोतवाली निवासी एक दरोगा पर उसके साथ मारपीट करने सहित गंभीर आरोप लगाया। एसएसपी ने पीड़िता को मामले की जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव सांपला खत्री निवासी अनिस की पुत्री शबनम ने बताया कि उसके मंदबुद्धि भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपने भाई से मिलने कोतवाली पहुंची वहां दरोगा ने उसके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं जब उसने कोतवाली प्रभारी से शिकायत करने को कहा तो दरोगा ने उसको एक साथ कई थप्पड़ मारे, जिससे उसे सुनाई देना भी बंद हो गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त दरोगा ने उससे रुपयों की भी मांग की। शबनम का कहना है कि यदि उससे किसी तरह की कोई गलती हुई है तो उस उसकी सजा महिला पुलिस कर्मी को देनी चाहिए थी। एसएसपी रोहित साजवाण ने युवती को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।