विवाहिता की मौत, पिता ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
Unnao News - पुरवा के बैगांव गांव में एक विवाहिता मोनी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके पिता ने सास पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और विसरा...

पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के बैगांव गांव की रहने वाली विवाहिता की बुधवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर पहुंचे पिता ने सास पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने गुरुवार दोपहर दो डॉक्टर के पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने डॉक्टर ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित कराया है। क्षेत्र के बैगांव गांव के रहने वाले अजय की नौ फरवरी 2023 को दो साल पहले मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली गांव के रहने वाले रामदयाल की बेटी मोनी के साथ शादी हुई थी।
शादी के कुछ माह बाद अजय विदेश चला गया था। अजय दो साल से कुवैत में है। घर पर पत्नी मोनी, मां राधा, ननद अंजू व सौम्या थी। बुधवार रात मोनी आंगन में बेहोशी की हालत में पड़ी थी। मोनी के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने देखा तो कोई जहरीला पदार्थ खाने की आशंका हुई। पड़ोसियों की मदद से मोनी को परिजन बिछिया सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मोनी को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मोनी के पिता रामदयाल ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर सास पर बेटी को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। पत्नी मोनी के मौत की खबर कुवैत में मौजूद पति को दे दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। पुरवा इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि महिला के मौत की सूचना मिली थी। मामला संदिग्ध होने पर जिला अस्पताल के डॉ. तौसिफ अहमद व सलाउद्दीन की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टरों से जांच के लिए विसरा सुरक्षित कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।