Wild Boar Attack Injures Woman in Kapkot Uttarakhand - Second Incident in Four Days सुअर के हमले में महिला घायल, अस्पताल भर्ती, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsWild Boar Attack Injures Woman in Kapkot Uttarakhand - Second Incident in Four Days

सुअर के हमले में महिला घायल, अस्पताल भर्ती

कपकोट वन क्षेत्र के अंतर्गत लीली गैनाड़ गांव में एक महिला पर सुअर के झुंड ने हमला कर दिया। जान बचाने को भागी महिला कई जगह गिर ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 16 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
सुअर के हमले में महिला घायल, अस्पताल भर्ती

कपकोट, संवाददाता। कपकोट वन क्षेत्र के तहत लीली गैनाड़ गांव में एक महिला पर सुअर के झुंड ने हमला कर दिया। जान बचाने को भागी महिला कई जगह गिर गई। उसके हाथ तथा पैर में काफी चोट लगी है। घायल के पति ने उसे सीएचसी कपकोट भर्ती किया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग घटना की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों के अनुसार कपकोट के लीली गैनाड़ निवासी 35 साल की गीता देवी पत्नी ख्याली दत्त बुधवार की शाम साढ़े चार बजे अपने खेत पर काम कर रही थी। इसी बीच सुअरों के एक झुंड ने गीता देवी पर हमला कर दिया।

जान बचाने के लिए महिला भागी और कई जगह गिर गई। महिला के हाथ व पैर पर काफी चोटें आई हैं। महिला के पति ने घायलावस्थ में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया। इलाज कर रहे डॉ. प्रतीक शर्मा ने बताया कि महिला को काफी चोटें आई हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी नारायण दत्त पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने अपनी टीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट भेजा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। चार दिन में सुअर का दूसरा हमला बागेश्वर। बागेश्वर में इन दिनों गुलदार व सुअर का आतंक बना है। चार दिन के भीतर सुअर का यह दूसरा हमला हो गया है। इससे पहले 11 मई को हिरमोली में सुअर ने एक एलआईसी एजेंट को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जबकि कांडा के माणा कभड़ा में गुलदार का आतंक 15 दिन से बना है। इस कारण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।