FSDA Raids Haldiram Outlet in Emerald Mall for Hygiene Violations and Missing Health Reports हल्दीराम आउटलेट को एफएसडीए का नोटिस, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFSDA Raids Haldiram Outlet in Emerald Mall for Hygiene Violations and Missing Health Reports

हल्दीराम आउटलेट को एफएसडीए का नोटिस

Lucknow News - लखनऊ के एमराल्ड मॉल में एफएसडीए की टीम ने हल्दीराम आउटलेट पर छापा मारा। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें साफ-सफाई की कमी और कर्मचारियों की स्वास्थ्य रिपोर्ट का न होना पाया गया। मिठाइयों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
हल्दीराम आउटलेट को एफएसडीए का नोटिस

एमराल्ड माल में आउटलेट पर साफ सफाई में कमी मिली पानी और कर्मचारियों की हेल्थ रिपोर्ट नदारद लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एफएसडीए की टीम ने गुरुवार को आशियाना स्थित एमराल्ड मॉल में हल्दीराम आउटलेट पर छापा मारा। टोल फ्री नम्बर पर मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई। इस दौरान प्रतिष्ठान में कई कमियां पाई गईं। मिठाइयों पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। साफ सफाई का अभाव मिला। इस पर प्रतिष्ठान को सुधार के लिए नोटिस दिया गया है। साथ ही सात खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह और उनकी टीम ने की।

विजय प्रताप सिंह के अनुसार प्रतिष्ठान में पेस्ट कंट्रोल के उपाय संतोषजनक नहीं पाए गए। किचेन में काम करने वाले कर्मचारियों के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट नहीं पाई गई। पानी साफ है या नहीं, इसकी भी कोई रिपोर्ट प्रतिष्ठान प्रबंधन प्रस्तुत नहीं कर पाया। संदेह के आधार पर एफएसडीए ने घी, पनीर, दही, खोये की मिठाई, छैने की मिठाई, गोलगप्पे का पानी और रस कदम मिठाई के नमूले लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। टीम में एफएसओ देवेश सिंह, सलील कुमार सिंह, सत्यवीर सिंह, कमल कुमार, नितिका केशरी, अर्शी फारूकी भी शामिल थे। कब तक इस्तेमाल, जानकारी नहीं खाद्य पदार्थों के बारे में यह नहीं लिखा गया था कि उनका उपयोग कब तक किया जा सकता है। एफएसडीए के अनुसार कुछ मिठाइयों पर ईओडी यानी एंड ऑफ डे लिखा था। इससे आम खरीदार यह नहीं समझ सकता कि इसका प्रयोग कब तक किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।