Mirzapur Electricity Workers Protest Against Privatization बिजली कर्मियों ने वर्क टू रूल पर किया काम, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Electricity Workers Protest Against Privatization

बिजली कर्मियों ने वर्क टू रूल पर किया काम

Mirzapur News - मिर्जापुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने वर्क टू रूल आंदोलन के तहत निर्धारित समय में काम किया और मुख्य अभियंता कार्यालय पर अपनी मांगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मियों ने वर्क टू रूल पर किया काम

मिर्जापुर,संवाददाता। निजीकरण के विरोध में गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वर्क टू रूल आंदोलन के तहत सुबह 10 से पांच बजे तक निर्धारित ड्यूटी अवधि में कार्य किया। साथ ही नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए 16 मई को सुबह 11:00 बजे एनर्जी टास्क फोर्स की हो रही बैठक के एजेंडा पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने गहरी आपत्ति दर्ज करते हुए मांग की है कि एनर्जी टास्क फोर्स कंसल्टेंट के बिडिंग डॉक्यूमेंट को स्वीकार न करे और निजीकरण की चल रही प्रक्रिया निरस्त की जाय।

इस दौरान इंजीनियर दीपक सिंह, विनय कुमार गुप्ता, पवन कुमार, जितेश कुमार, शिव शंकर सिंह, राम जन्म, सुनील कुमार, दिलीप कुमार विनोद कुमार पंकज कुमार राम सिंह रमेश कुमार बैस प्रमोद कुमार बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।