Training Program at Disha Institute Students Explore Microbiology क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTraining Program at Disha Institute Students Explore Microbiology

क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

Bijnor News - दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, धामपुर में एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों ने माइक्रोबायोलॉजी लैब में विभिन्न प्रयोग किए। क्विज प्रतियोगिता में कौसर जहां ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 16 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, धामपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को माइक्रोबायोलॉजी लैब में पानी, खून, खाद्य पदार्थों एवं जीवाणुओं की जांच जैसे व्यावहारिक प्रयोग कराए गए। लैब सेशन के अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा कौसर जहां ने प्रथम, रोजी ने द्वितीय और मोहम्मद सैफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा बुसरा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्था के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव अनिरुद्ध अग्रवाल ने प्रशिक्षण को छात्रों के करियर के लिए उपयोगी बताया।

रजिस्ट्रार राजीव कुमार एवं एकेडमिक इंचार्ज अमित विश्नोई ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रीति विश्नोई, परीक्षा नियंत्रक गौरव सिंह एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं में अनिल, काजल, सानिया, साक्षी, अंजली, मुजाहिद, आफिया आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।