Mock Drill Conducted in Bageshwar to Test Disaster Management Preparedness आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखने को मॉकड्रिल, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMock Drill Conducted in Bageshwar to Test Disaster Management Preparedness

आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखने को मॉकड्रिल

बागेश्वर में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की जांच के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिला प्रशासन और आईआरएस टीम ने भूस्खलन और अग्निकांड जैसी स्थितियों से निपटने का पूर्वाभ्यास किया। इसमें गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 16 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखने को मॉकड्रिल

बागेश्वर, संवाददाता। आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को माक ड्रिल किया गया। जिला प्रशासन एवं आईआरएस टीम ने भूस्खलन तथा अग्निकांड जैसी आपदा स्थितियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया। विभिन्न आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों के रिस्पांस टाइम की जांच की। माक ड्रिल की शुरुआत बीडी पांडे परिसर से हुई। वहां भूस्खलन से भवन के क्षतिग्रस्त हुआ था। शाट सर्किट से आग लगी थी। काल्पनिक घटना पर अपराह्न चार बजे जिला आपदा कंट्रोल रूम को यह सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशीष भटगांई तत्काल कंट्रोल रूम पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया। आईआरएस टीम को सक्रिय किया।

उन्होंने इंसीडेंट कमांडर तथा उनकी टीम को स्टेजिंग एरिया से घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। माक अभ्यास को सुनियोजित रूप से दो चरणों में संपन्न किया गया। पहले चरण में जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस, फायर ब्रिगेड, लोनिवि, स्वास्थ्य, सूचना, पूर्ति सहित विभिन्न विभागों के साथ मिलकर अभ्यास की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। दूसरे चरण में वास्तविक माक अभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें काल्पनिक रूप से पांच लोग गंभीर रूप से घायल, दो मृतक तथा पांच को हल्की चोटें आईं। दो व्यकति झुलसे। जिसमें एक गंभीर था। मामूली घायलों का उपचार कया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। अवरुद्ध मार्ग को लोडर मशीन ने खोला। ये रहे मॉक ड्रिल में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोडके, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, सीएमओ डा. कुमार आदित्य तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अजय साह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनिल सिंह रावत, जितेंद्र वर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल। 16 बीजीएच 13 पी: बागेश्वर में मॉकड्रिल के तहत घायल को अस्पताल ले जाते दमकल विभाग की टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।