aiims rishikesh doctor booked by uttarakhand police for allegedly distributing sweets after pahalgam terror attack पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बांटी थी मिठाई, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर केस, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़aiims rishikesh doctor booked by uttarakhand police for allegedly distributing sweets after pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बांटी थी मिठाई, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर केस

उत्तराखंड पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। डॉक्टर पर आरोप है कि उसने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटी थी।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, देहरादून, अमित बाथलाSun, 18 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बांटी थी मिठाई, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर केस

उत्तराखंड पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के एक डॉक्टर के खिलाफ 23 अप्रैल को अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटी थी। एक शिकायतकर्ता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि आरोपी डॉक्टर ने आतंकी हमले में पर्यटकों की जघन्य हत्याओं का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां बांटी थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के ऋषिकेश अध्यक्ष राजेंद्र पांडे की शिकायत पर 16 मई को ऋषिकेश थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (1) (ए), 196 (1) (बी) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न धर्मों के बीच दुश्मनी और वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 197 (1) (ए) (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायत में राजेंद्र पांडे ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने 23 अप्रैल को हिंदुओं की हत्या का जश्न मनाने के लिए अस्पताल परिसर में मिठाई बांटी। जब किसी ने पूछा तो डॉक्टर का कहना था कि वह ईद की मिठाई बांट रहा है जबकि रमजान एक महीने पहले मनाया जा चुका था। आरोप है कि डॉक्टर ने निर्दोष लोगों को मारने वाले आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया।

शिकायतकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि डॉक्टर ने पहले भी सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणियां की थीं। उनके कृत्य से हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश है। ऋषिकेश पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

जब ऋषिकेश पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार से पूछा गया कि क्या डॉक्टर से पूछताछ की गई है तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं पश्चिम बंगाल के रहने वाले जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल की शाम को मैं इमरजेंसी ओटी में तैनात था, जब कुछ नर्सिंग अधिकारियों ने ईद के मौके पर मिठाई मांगी।

आरोपी डॉक्टर ने कहा कि खुशी और एकता के संदेश के रूप में मैंने उनके लिए मिठाई और खाना मंगवाया। दुर्भाग्य से मेरे नाम पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए इस साधारण कार्य को अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। मैं अपने वरिष्ठों की सलाह पर घर लौट आया। मुझे अब पता चला है कि मेरे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा जो मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।