भीषण गर्मी में रोस्टिंग कटौती से उबल रहे जिलेभर के उपभोक्ता
Kausambi News - रविवार को जिले भर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया। सुबह पांच बजे से शुरू होकर, दिनभर रोस्टर के अनुसार कटौती की गई। मंझनपुर में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे बाधित हुई और...

भीषण गर्मी में जिले भर में रविवार को बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का हाल बेहाल कर दिया। अलसुबह पांच बजे से दिनभर रोस्टरिंग के नाम पर कटौती की गई। घरों में लोग बिजली नहीं रहने से गर्मी से उबल गए। ग्रामीणों का कहना रहा कि रोस्टरिंग के नाम पर बेवजह बिजली कटौती कर लोगों को परेशान किया गया। सप्ताह भर से पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान रविवार को रोस्टरिंग के नाम पर अभूतपूर्व कटौती की। जनपद मुख्यालय मंझनपुर में रविवार को सुबह दस बजे बाधित हुई विद्युत आपूर्ति दोपहर दो बजे बहाल की गई। इसके बाद भी पूरे दिन रह-रहकर कटौती होती रही।
सरायअकिल उपकेंद्र के मंझनपुर फीडर की आपूर्ति पखवाड़े भर से भोर पांच बजे काट दी जाती है। एक घंटे बाद छह बजे से साढ़े नौ बजे तक आपूर्ति दी जाती है। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ तक आपूर्ति दी जाती है। डेढ़ बजे के बाद उपभोक्ताओं को शाम सात बजे आपूर्ति दी जाती है। इस दौरान उपभोक्ता गर्मी में उबलते रहते हैं। पश्चिम शरीरा उपकेंद्र के एक फीडर से टाउन तो 13 फीडरों से ग्रामीण उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है। बिजली विभाग ने टाउन में 21 घंटे तो ग्रामीण फीडर को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर तय किया है। रक्सौली के विवेकानंद, मनकापुर के मोनू शुक्ल, टाउन के मानस कुमार आदि ने बताया कि टाउन फीडर में 18 घंटे और ग्रामीण फीडर में 14 घंटे बिजली मिल रही है। एसडीओ पश्चिम शरीरा आदर्श केशरवानी ने बताया कि रोस्टिंग 132 टेवा से किया जाता है। फीडरो में लोड के चलते फाल्ट होते रहते है और जो भी समस्याएं है उसे सही कराने के दौरान आपूर्ति बाधित करना पड़ता है। बहरहाल भीषण गर्मी के दौरान बिजली कटौती व रोस्टिंग के तहत मिल रही कम आपूर्ति से जिले भर के उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है। जनपद मुख्यालय समेत नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों को रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति दी जा रही है। लोकल फाल्ट होने पर स्थानीय तौर पर बिजली आपूर्ति बाधित की जाती है। रोस्टर का निर्धारण ऊपर से तय होता है। इस मामले में जिले स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता। - राम प्रकाश कुशवाहा, एक्सईएन मंझनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।