बाइक पर लदी बोरी खुली, शराब लूटने की मची होड़
बगहा में शनिवार रात एक बाइक से शराब की बोरी गिर गई, जिससे शराब की पाउच सड़क पर बिखर गई। लोग पाउच लूटने के लिए दौड़ पड़े, और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की...

बगहा। बगहा बाजार के मुख्य चौराहे पर शनिवार रात में बाइक पर लदी शराब की बोरी खुल गई। उसमें रखी शराब की पाउच सड़क पर बिखर गई। इसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गया। लोग शराब की पाउच लूटकर भागने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस धटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। उसकी जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
शराब तस्करों को भी चिन्हित करने के लिए कर पुलिस अभियान चला रही है। राहगीरों ने बताया कि बगहा बाजार से स्थित चौराहे से बाइक सवार जा रहा था। बाइक के पीछे बोरी लदी थी। अचानक बोरी का मुंह खुल गया और उसमें रखी शराब की पाउच सड़क पर बिखर गई। यहां शराब की पाउच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर, मौका मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गया। थोडी ही देर में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने शराब की पाउच लूटनी शुरू कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राहगीरों का कहना था कि घटना के समय बगहा पुलिस मात्र दो मीअर दूरी पर डीएम एकेडमी चौक पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। लेकिन शराब पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।