देशी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जेल
सिमरिया में शिला ओपी पुलिस ने रविवार को भयपुर चौक से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लक्ष्मण सिंह और राहुल राणा के पास से एक देशी कट्टा, बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने गुप्त...

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। शिला ओपी पुलिस ने रविवार को चोपे पंचायत के भयपुर चौक से देशी कट्टा के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग जिले के कटकमसांडी के लक्ष्मण सिंह उर्फ लच्छू सिंह 26 वर्ष और कंचनपुर के राहुल राणा 25 वर्षीय शामिल है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से देशी कट्टा, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। ओपी प्रभारी राहुल दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भयपुर चौक में दो युवक देशी कट्टा लेकर घूम रहे हैं और अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ वहां पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही दोनो भागने लगे, इस दौरान दोनो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पूछताक्ष करने पर एक ने लक्ष्मण सिंह और दूसरा राहुल राणा अपना नाम बताया। ओपी प्रभारी ने बताया कि लक्ष्मण सिंह का पूर्व में भी कटकमसांडी थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि दोनो को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दल में शीला ओपी प्रभारी के अलावा पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।