Naxal Organization TSPC Issues Warning to Kendu Leaf Contractors टीपीसी ने चिपकाया पोस्टर, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNaxal Organization TSPC Issues Warning to Kendu Leaf Contractors

टीपीसी ने चिपकाया पोस्टर

नक्सली संगठन टीएसपीसी ने कुंदा में केंदू पत्ता ठेकेदारों को तीसरे दिन लगातार पर्चा चिपका कर कड़ी चेतावनी दी है। संगठन ने कहा है कि माओवाद के नाम पर लेवी वसूलने वाले दलालों को बख्शा नहीं जाएगा और बीड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 18 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
टीपीसी ने चिपकाया पोस्टर

कुंदा, प्रतिनिधि। नक्सली संगठन टीएसपीसी ने अपनी सक्रियता दर्ज करते हुए लगातार तीसरे दिन पर्चा चिपका कर केंदू पत्ता ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी है। पर्चा कुन्दा से हरुल जानेवाली मुख्य मार्ग पर पेड़ में चिपकाया गया है। परचा में संगठन ने कहा है कि माओवाद के नाम पर लेवी वसूलने वाले दलालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही संगठन ने बीड़ी पत्ता मजदूरों को उचित मजदूरी भुगतान करने की मांग की है। नक्सलियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कुंदा में बीड़ी पत्ता की तुड़ाई शुरू होने के साथ ही नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली की कवायद शुरू कर देते हैं।

इसलिए इस बार दलालों को कड़ी चेतावनी दी गई है। नक्सली संगठन ने बीड़ी पत्ता मजदूरों को मदद करने के नाम पर ठेकेदारों को कई मांगें पूरी करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।