Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man theft in a factory to run away with his girlfriend

गर्लफ्रेंड के साथ भागने के लिए युवक ने फैक्ट्री में की चोरी, पकड़े जाने पर चौकीदार की कर दी हत्या

यूपी के बरेली में प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिए एक युवक ने चोरी व हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 17 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिए एक युवक ने चोरी व हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

ये घटना परसाखेड़ा क्षेत्र का है। यहां सिविल लाइंस के रहने वाले विनीत कुमार सक्सेना की फैक्ट्री है। जिसमें पिथौरागढ़ डुगर टोली बालूकोट निवासी केसर पंत चौकीदार थे। फैक्ट्री में मीरगंज के गांव दिवना निवासी राधेश्याम व गुलाब सिंह ठेकेदारी करते हैं। 11 जनवरी की सुबह गुलाब सिंह फैक्ट्री पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था। वह सीढ़ी के सहारे अंदर पहुंचे तो वहां केसर पंत का शव पड़ा था। फैक्ट्री के ऑफिस में रखी अलमारी से 60 हजार रुपये भी गायब थे। जानकारी मिलने पर पुलसि मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की तो ठेकेदार राधेश्याम का बेटा आशु सीढ़ियों से उतरकर फैक्ट्री में जाते कैद हो गया। पुलिस ने बुधवार रात जब आशु को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। किया।

प्रेमिका को भगाने को खरीदी गाड़ी

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पूछताछ में आशु ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा था और इंटर में 77 प्रतिशत नंबर आए थे। पिता ने दो शादी की हैं और वह पहली पत्नी का बेटा है। कुछ दिन उसने पिता के साथ फैक्ट्री में काम किया था इसलिए यहां के बारे में जानकारी थी। उसकी प्रेमिका का घरवालों ने रिश्ता तय कर दिया है, जिसके चलते वे दोनों भागना चाहते थे। मगर उसके पास रुपये नहीं थे। इस वजह से उसने चोरी की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें:पांच बच्चों के बाप ने 19 साल की युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:जय श्रीराम बोलने की मिली सजा! प्रबंधक ने दसवीं के छात्र को स्कूल से निकाला
ये भी पढ़ें:भाई से नाराज होकर सड़क पर लेट गया युवक, ट्रक ने रौंदा, कैमरे में कैद हुई घटना

चौकीदार ने पहचाना तो कर दिया कत्ल मार डाला

आशु ने बताया कि वह फैक्ट्री में घुसा तो चौकीदार जाग गया और वह टायलेट में छिप गया। मगर चौकीदार वहां पहुंच गया और उसे पहचानते हुए मालिक से शिकायत करने की बात कही। उसने मफलर से गला कसकर चौकीदार की हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें