Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़truck ran over a man who was lying on the road after getting angry with his brother

भाई से नाराज होकर सड़क पर लेट गया युवक, ट्रक ने रौंदा, कैमरे में कैद हुई घटना

महराजगंज में किसी बात को लेकर नाराज एक युवक गांव के सामने सड़क पर ही लेट गया। इस दौरान एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ये सीसीटीवी में कैद हो गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महराजगंजThu, 16 Jan 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के महराजगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, किसी बात को लेकर नाराज एक युवक गांव के सामने सड़क पर ही लेट गया। इस दौरान एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।

ये घटना ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव के झरही नदी पुल के पास का है। मंगलवार की देर रात घर में दो भाइयों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर एक भाई निकलकर सड़क पर लेट गया। इस दौरान दोनों ओर से आ-जा रहे वाहन चालक उसे बचाकर गुजरते रहे। लेकिन अचानक तेज रफ्तार आए एक ट्रक ने उसका रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पहचान संजीत गौतम(48) पुत्र बुंदेला निराला के रूप में हुई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
ये भी पढ़ें:सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, 30 लाख का था पैकेज
ये भी पढ़ें:मेटा ने बचाई जान! जहर पीकर युवक ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

धर्मशाला में रहकर करता था

ग्रामीणों ने बताया कि सूरज, राहुल व संजीत अपनी मां के साथ राजाबारी स्थित धर्मशाला में रहकर अपना भरण-पोषण करते थे। मंगलवार की रात संजीत की एक भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इससे नाराज होकर संजीत घर से निकला और ठूठीबारी-नौतनवा मार्ग पर झरही नदी पुल के समीप सड़क पर लेट गया। उसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक का एक दो साल लड़का है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें