भाई से नाराज होकर सड़क पर लेट गया युवक, ट्रक ने रौंदा, कैमरे में कैद हुई घटना
महराजगंज में किसी बात को लेकर नाराज एक युवक गांव के सामने सड़क पर ही लेट गया। इस दौरान एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ये सीसीटीवी में कैद हो गया।
यूपी के महराजगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, किसी बात को लेकर नाराज एक युवक गांव के सामने सड़क पर ही लेट गया। इस दौरान एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।
ये घटना ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव के झरही नदी पुल के पास का है। मंगलवार की देर रात घर में दो भाइयों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर एक भाई निकलकर सड़क पर लेट गया। इस दौरान दोनों ओर से आ-जा रहे वाहन चालक उसे बचाकर गुजरते रहे। लेकिन अचानक तेज रफ्तार आए एक ट्रक ने उसका रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पहचान संजीत गौतम(48) पुत्र बुंदेला निराला के रूप में हुई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
धर्मशाला में रहकर करता था
ग्रामीणों ने बताया कि सूरज, राहुल व संजीत अपनी मां के साथ राजाबारी स्थित धर्मशाला में रहकर अपना भरण-पोषण करते थे। मंगलवार की रात संजीत की एक भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इससे नाराज होकर संजीत घर से निकला और ठूठीबारी-नौतनवा मार्ग पर झरही नदी पुल के समीप सड़क पर लेट गया। उसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक का एक दो साल लड़का है।