Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A father of five children killed a 19 year old girl and then committed suicide

पांच बच्चों के बाप ने 19 साल की युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी की खुदकुशी, जानें क्या थी वजह?

आगरा एक शख्स ने अपने दोस्त की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती के घरवाले इससे पहले उसे पकड़ पाते युवक ने अपनी कनपटी पर भी गोली मारकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आगराFri, 17 Jan 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के आगरा से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां गुरुवार की शाम एक शख्स ने अपने दोस्त की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती के घरवाले इससे पहले उसे पकड़ पाते युवक ने अपनी कनपटी पर भी गोली मारकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कई पहलुओं से जांच पुलिस जांच कर रही है कि कहीं अलग जाति होने के कारण इस घटना को तो अंजाम नहीं दिया गया। आरोपी क्षत्रिय था, जबकि प्रीति जाटव समाज से थी।

खेरागढ़ एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि नगला कमाल का विनय परमार नगला बंडपुरा के अमर सिंह जाटव का साझीदार था। दोनों भेज पर मिर्ची की खेती करते थे। गुरुवार शाम विनय परमार और अमर सिंह की बेटी प्रीति के शव गांव में खेत के पास मिले। पुलिस के अनुसार विनय शाम करीब चार बजे अमर सिंह के खेत के सामने स्थित घर पर पहुंचा था। तब उसका प्रीति की मां सुआ देवी और अन्य परिजनों से विवाद हुआ। शोर सुनकर प्रीति घर के बाहर आ गयी। गुस्से में में विनय ने प्रीति के सिर में दो गोलियां मार दीं। प्रीति के घरवाले उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो विनय ने एक गोली अपनी कनपटी पर मारकर जान दे दी। 40 साल का विनय शादीशुदा था और 5 बच्चों का पिता था।

ये भी पढ़ें:जय श्रीराम बोलने की मिली सजा! प्रबंधक ने दसवीं के छात्र को स्कूल से निकाला
ये भी पढ़ें:भाई से नाराज होकर सड़क पर लेट गया युवक, ट्रक ने रौंदा, कैमरे में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें:लखनऊ में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

वारदात से पहले कर चुका था ऐलान

विनय और अमर सिंह एक साथ 10 साल से मिर्च की खेती कर रहा था। अमर सिंह का खेत के बराबर में ही घर है। विनय का उनके यहां आना-जाना था। जानकारी के मुताबिक विनय परमार दोपहर दो बजे से खेत पर ऐलान कर रहा था कि यहीं को खुद को मार लूंगा। वह पूर्व में भी कई बार इस तरह का हंगामा कर चुका था। इसे प्रीति के घरवालों ने गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन इस बार उसने वारदात कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें