मालवाहक में पीछे से भिड़ा ट्रक, चालक की मौत
Varanasi News - फरीदपुर (सारनाथ) में मंगलवार भोर में रिंग रोड पुलिया पर खड़े मालवाहक में पीछे से पत्थर लदा ट्रक भिड़ गया। हादसे में ट्रक चालक मनोज यादव की मौत हो गई। सारनाथ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। दूसरे...

सारनाथ, संवाददाता। फरीदपुर (सारनाथ) में रिंग रोड पुलिया पर मंगलवार भोर में खड़े मालवाहक में पीछे से पत्थर लदा ट्रक भिड़ गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। सारनाथ पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। सारनाथ थाने के उपनिरीक्षक सौरभ पति त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार भोर में करीब साढ़े तीन बजे पत्थर लदा मालवाहक सड़क किनारे खड़ा था। इसी समय अहरौरा से पत्थर लादकर दुर्गवा (चौबेपुर) निवासी 28 वर्षीय मनोज यादव कुशीनगर जा रहा था। रिंग रोड पुलिया पर ट्रक मालवाहक में पीछे से जा भिड़ा। गंभीर रूप से जख्मी मनोज यादव को सारनाथ पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
जहां उसकी मौत हो गई। दूसरे मालवाहक के चालक नीरज कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।