Fraud Case Against Shine City Infra 25 Lakh Rupees Scam Alleged शाइन सिटी के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का केस, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFraud Case Against Shine City Infra 25 Lakh Rupees Scam Alleged

शाइन सिटी के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का केस

Varanasi News - वाराणसी में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहित सिंह की पत्नी रूबी देवी ने आरोप लगाया कि कंपनी के एजेंट्स ने उन्हें प्रोजेक्ट 'काशियाना' में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 15 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
शाइन सिटी के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का केस

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर कैंट थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहतास (बिहार) के तेंदुनी निवासी रोहित सिंह की पत्नी रूबी देवी ने कोर्ट से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर 25 लाख की धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है। रूबी देवी ने बताया कि वर्ष 2015-16 में शाइन सिटी के एजेंट्स इम्तियाज अहमद, संजय सिंह, सुधाकर सिंह और ऐनुल रशीद ने प्रोजेक्ट ‘काशियाना में प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। इस पूरे घोटाले में प्रयागराज के करैली निवासी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आशिफ नसीम की भी मुख्य भूमिका रही।

25 लाख 25 हजार 600 रुपये का भुगतान करने के बाद भी कम्पनी के लोगों ने कब्जा नहीं दिया। सभी भुगतानों की रसीदें भी एजेंटों ने दीं लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया। जब वह बार-बार संपर्क करने लगीं तो एजेंट टालमटोल करने लगे और मोबाइल बंद कर लिया। जेपी मेहता रोड स्थित कार्यालय पर ताला लटका मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।