Half a dozen Dalits were beaten and injured for touching food at a wedding ceremony in Gorakhpur, case filed against 11 शादी समारोह में खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों को पीटकर किया घायल, 11 पर मुकदमा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHalf a dozen Dalits were beaten and injured for touching food at a wedding ceremony in Gorakhpur, case filed against 11

शादी समारोह में खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों को पीटकर किया घायल, 11 पर मुकदमा

यूपी के गोरखपुर में शादी समारोह में खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों को पीटकर घायल कर दिया गया। तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों को पीटकर किया घायल, 11 पर मुकदमा

यूपी के गोरखपुर में चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दुधई गांव में शादी में भोजन छूने से नाराज राजभर बिरादरी के लोगों ने आधा दर्जन दलितों को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

दुधई गांव निवासी दीनानाथ पुत्र लालमन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव में लालजी पुत्र दूधनाथ के घर 9 मई को शादी थी। निमंत्रण मिलने पर न्योता देने के लिए वे लोग भी गए थे। भोजन के लिए स्टॉल पर पत्तल लेकर पहुंचे तो लोग नाराज हो गए। आरोप लगाया कि सोनू, भीम, रामचन्द्र ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों को रोकते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और कहा कि भोजन कैसे छू दिया। गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने भगा दिया। इसके बाद सभी घर चले आए। रात को लगभग 11.30 बजे सोनू, बिट्टू, अक्षय, बितन, गनेश, आकाश, दरोगा, राधे, रामचन्द्र, भीम, विश्वम्भर लाठी, डंडा व चाकू लेकर दरवाजे पर आ गए। गाली देने से मना किया तो उग्र हो गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे, जिससे परिवार के रामू, माया, बसुंधरा, सजैना, गिरजानन्द व दीपक को गम्भीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें:यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर जूना अखाड़े के अध्यक्ष को मिली धमकी

सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में पहले सूचना आई थी कि स्टेज पर नाचने को लेकर मारपीट हुई। इसके बाद वादी द्वारा भोजन छूने का आरोप लगाया गया है। लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।