Nitish Kumar to flag off Pink Bus service from Patna today see details बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा आज से, सीएम नीतीश कुमार पटना में करेंगे शुभारंभ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNitish Kumar to flag off Pink Bus service from Patna today see details

बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा आज से, सीएम नीतीश कुमार पटना में करेंगे शुभारंभ

पहले चरण में पटना में 8, मुजफ्फरपुर में 4 और गया, भागलपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया में 2-2 पिंक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 80 पिंक बसें चलाने की योजना है। सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग से पिंक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा आज से, सीएम नीतीश कुमार पटना में करेंगे शुभारंभ

बिहार में महिलाओं के लिए खास पिंक बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर पिंक बसों को रवाना करेंगे। इन बस का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की ओर से कराया जा रहा है। पहले चरण में 20 मिनी पिंक बसें आ चुकी हैं। इन्हें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में चलाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में पटना में 8, मुजफ्फरपुर में 4 और गया, भागलपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया में 2-2 पिंक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 80 पिंक बसें चलाने की योजना है। सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग से पिंक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें:पटना में पिंक बसों का क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया कितना होगा; जानें सबकुछ

पिंक बसों को खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें सिर्फ लड़कियों और महिला यात्री ही सफर कर सकेंगी। इनका संचालन विभिन्न शहरों के प्रमुख स्थानों से किया जाएगा। ये सिटी बस के तौर पर चलेंगी। इनके संचालन का समय सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच होगा। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि पिंक बस सेवा महिलाओं को एक सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें:महिला स्पेशल पिंक बस में पुरुष होंगे ड्राइवर, ऐसी क्या है मजबूरी

नीतीश सरकार ने इस साल के बजट भाषण में पिंक बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। सरकार ने दावा किया था कि इन बसों का संचालन पूरी तरह महिलाओं के हाथ में होगा। यानी कि इनमें यात्री तो महिला होंगी ही, साथ ही ड्राइवर एवं कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी। हालांकि, बीएसआरटीसी को अभी तक महिला ड्राइवर नहीं मिल पाए। ऐसे में संभावना है कि इन बसों को पुरुष चालक ही चलाएंगे। आने वाले समय में राज्य के अन्य शहरों में भी पिंक बसें चलाने की योजना है।

ये भी पढ़ें:लेडीज स्पेशल पिंक बस का मिल रहा परमिट, बिहार के 4 शहरों में कब से चलेंगी; जानें