इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में सामने आईं नई गड़बड़ियां, आज शेयर पर रखें नजर
Indusind Bank Latest Updates: इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में नई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025 की तीन तिमाहियों में ₹674 करोड़ रुपये को गलती से ब्याज आय के रूप में दर्शाया गया था।

Indusind Bank Latest Updates: मुंबई स्थित प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक के शेयर्स एक बार फिर चर्चा में रहेंगे। शुक्रवार, 16 मई को ट्रेडिंग सेशन में इन शेयर्स पर असर देखने को मिल सकता है। यह चर्चा एक न्यूज रिपोर्ट के बाद शुरू हुई है, जिसमें बैंक के अकाउंटिंग में नई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। बैंक ने गुरुवार शाम एक्सचेंजों को भेजे अपने बयान में कहा कि उसके आंतरिक ऑडिट विभाग (IAD) ने माइक्रोफाइनेंस (MFI) व्यापार की जांच की थी। इस जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025 की तीन तिमाहियों में ₹674 करोड़ रुपये को गलती से "ब्याज आय" के रूप में दर्शाया गया था। इस गलती को 10 जनवरी, 2025 को ठीक कर लिया गया।
व्हिसलब्लोअर शिकायत के बाद जांच
सीएनबीसी न्यूज 18 के मुताबिक एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद बैंक के ऑडिट कमेटी ने "अन्य संपत्ति" (Other Assets) और "अन्य देनदारियां" (Other Liabilities) में दर्ज लेन-देन की समीक्षा की। IAD ने पाया कि "अन्य संपत्ति" में ₹595 करोड़ रुपये के बिना सबूत वाले बैलेंस थे, जिन्हें जनवरी 2025 में "अन्य देनदारियों" के खाते से सेट ऑफ कर दिया गया।
बैंक का बयान: बैंक ने कहा कि IAD ने इन गड़बड़ियों में शामिल कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की है। बोर्ड आंतरिक नियंत्रण मजबूत करने, जिम्मेदार लोगों को पहचानने और उन पर कार्रवाई करने के लिए कदम उठा रहा है।
विवादों से जूझ रहा इंडसइंड बैंक
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब बैंक के MD & CEO सुमंत कथपालिया और डिप्टी CEO अरुण खुराना ने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो विवाद के चलते इस्तीफा दिया था। इस विवाद में बैंक के नेटवर्थ पर गलत अकाउंटिंग का असर पड़ा था।
इंडसइंड बैंक अभी तक नए MD & CEO की नियुक्ति नहीं कर पाया है। आरबीआई की मंजूरी से बैंक का कामकाज "एक्जीक्यूटिव्स की कमेटी" चला रही है। इंडसइंड बैंक के शेयर्स ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹606 से 30% की बढ़त दर्ज की है। गुरुवार को यह शेयर ₹780 पर बंद हुआ।