new irregularities have surfaced in the accounting of indusind bank keep an eye on the stock today इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में सामने आईं नई गड़बड़ियां, आज शेयर पर रखें नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़new irregularities have surfaced in the accounting of indusind bank keep an eye on the stock today

इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में सामने आईं नई गड़बड़ियां, आज शेयर पर रखें नजर

Indusind Bank Latest Updates: इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में नई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025 की तीन तिमाहियों में ₹674 करोड़ रुपये को गलती से ब्याज आय के रूप में दर्शाया गया था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में सामने आईं नई गड़बड़ियां, आज शेयर पर रखें नजर

Indusind Bank Latest Updates: मुंबई स्थित प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक के शेयर्स एक बार फिर चर्चा में रहेंगे। शुक्रवार, 16 मई को ट्रेडिंग सेशन में इन शेयर्स पर असर देखने को मिल सकता है। यह चर्चा एक न्यूज रिपोर्ट के बाद शुरू हुई है, जिसमें बैंक के अकाउंटिंग में नई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। बैंक ने गुरुवार शाम एक्सचेंजों को भेजे अपने बयान में कहा कि उसके आंतरिक ऑडिट विभाग (IAD) ने माइक्रोफाइनेंस (MFI) व्यापार की जांच की थी। इस जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025 की तीन तिमाहियों में ₹674 करोड़ रुपये को गलती से "ब्याज आय" के रूप में दर्शाया गया था। इस गलती को 10 जनवरी, 2025 को ठीक कर लिया गया।

व्हिसलब्लोअर शिकायत के बाद जांच

सीएनबीसी न्यूज 18 के मुताबिक एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद बैंक के ऑडिट कमेटी ने "अन्य संपत्ति" (Other Assets) और "अन्य देनदारियां" (Other Liabilities) में दर्ज लेन-देन की समीक्षा की। IAD ने पाया कि "अन्य संपत्ति" में ₹595 करोड़ रुपये के बिना सबूत वाले बैलेंस थे, जिन्हें जनवरी 2025 में "अन्य देनदारियों" के खाते से सेट ऑफ कर दिया गया।

बैंक का बयान: बैंक ने कहा कि IAD ने इन गड़बड़ियों में शामिल कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की है। बोर्ड आंतरिक नियंत्रण मजबूत करने, जिम्मेदार लोगों को पहचानने और उन पर कार्रवाई करने के लिए कदम उठा रहा है।

ये भी पढ़ें:इनसाइडर ट्रेडिंग पर इंडसइंड बैंक को सेबी से मिली बड़ी राहत, शेयर के उछले भाव
ये भी पढ़ें:विवादों के बीच इंडसइंड बैंक में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, अब CEO ने दिया इस्तीफा

विवादों से जूझ रहा इंडसइंड बैंक

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब बैंक के MD & CEO सुमंत कथपालिया और डिप्टी CEO अरुण खुराना ने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो विवाद के चलते इस्तीफा दिया था। इस विवाद में बैंक के नेटवर्थ पर गलत अकाउंटिंग का असर पड़ा था।

इंडसइंड बैंक अभी तक नए MD & CEO की नियुक्ति नहीं कर पाया है। आरबीआई की मंजूरी से बैंक का कामकाज "एक्जीक्यूटिव्स की कमेटी" चला रही है। इंडसइंड बैंक के शेयर्स ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹606 से 30% की बढ़त दर्ज की है। गुरुवार को यह शेयर ₹780 पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।