Elderly Man Dies After Land Dispute Violence in Basti District भूमि विवाद को लेकर मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsElderly Man Dies After Land Dispute Violence in Basti District

भूमि विवाद को लेकर मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत

Basti News - - लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में हुई थी घटना - लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में हुई थी घटना - लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में हुई थी घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद को लेकर मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत

महादेवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में पांच दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। उनका मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज चल रहा था। जहां गुरुवार भोर में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि मारपीट की घटना में प्राणघातक हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है। घायल गिरिजा की मौत के आधार पर मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी। लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में विक्रम यादव और गिरजा यादव के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।

प्रकरण न्यायालय में लंबित है। उसी जमीन को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में लाठी-डंडा, पत्थर आदि से मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हुए थे। मारपीट में गंभीर रूप से घायल गिरिजा पक्ष के शेषनाथ की तहरीर पर घटना के दूसरे दिन लालगंज पुलिस ने विक्रम यादव, दुर्गावती, दुरपत्ता, रामअशीष और रंजना सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। दूसरे पक्ष से भी लोग घायल हुए थे। दोनों पक्ष से तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। यहां गिरिजा प्रसाद को लखनऊ रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान गुरुवार भोर में उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।