Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Vishwanath darbar on Sangam Hinduja Jindal Family to visit

महाकुंभ 2025: संगम पर बना बाबा विश्वनाथ दरबार, आएंगे हिंदुजा और जिंदल परिवार

  • प्रयागराज में संगम पर बाबा विश्वनाथ दरबार तैयार है। अखिल भारतीय धर्मसंघ के शिविर में 108 फीट की काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति बन रही है। यहां हिंदुजा और जिंदल परिवार आएंगे। उद्योगपति नवीन जिंदल परिवार के साथ 22 या 23 को होने वाले रुद्राभिषेक में शामिल होंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, प्रयागराजWed, 8 Jan 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ 2025: संगम पर बना बाबा विश्वनाथ दरबार, आएंगे हिंदुजा और जिंदल परिवार

प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय धर्मसंघ के शिविर में काशी के बाबा विश्वनाथ धाम की 108 फीट की प्रतिकृति तैयार की जा रही है। मेला के दौरान यहां यज्ञ और रुद्राभिषेक सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। हिंदुजा समूह के गोपीचंद हिंदुजा यहां होने वाले रुद्राभिषेक में शामिल होंगे। जाने माने उद्योगपति एवं जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल भी सपरिवार संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे।

धर्मसंघ के महामंत्री जगजीतन पांडेय ने बताया कि जिंदल परिवार 22 या 23 जनवरी को काशी विश्वनाथ के प्रतिकृति मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक में शामिल होंगे, जिसमें नवीन जिंदल के साथ उनकी मां, बहन व जीजा भोलेनाथ का पूजन-अर्चन करने आएंगे। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या के शाही स्नान से पूर्व हिंदुजा भी आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। संघ के सेक्टर-19, संगम लोअर मार्ग स्थित शिविर में 151 फीट ऊंचा यज्ञ पंडाल भी बनाया जा रहा है। जहां अतिरुद्र महायज्ञ होगा। इसमें 25 लाख आहुतियां डाली जाएंगी।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में आज तीनों अग्नि अखाड़ों का प्रवेश

50 हजार से अधिक श्रद्धालु एक माह तक महामणि स्फटिक शिवलिंग का विविध नैवेद्य से अभिषेक करेंगे। प्रतिकृति बनाने का काम 10 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 10 जनवरी को पूरा हो जाएगा। इसमें तीन प्रवेश द्वार और शिखर बनाए जा रहे हैं। 12 हजार बांस-बल्लियों और एक हजार मीटर कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है। धर्मसंघ के पीठाधीश्वर शंकर चैतन्य ब्रह्मचारी की अगुवाई में महामणि स्फटिक शिवलिंग को स्थापित करके 11 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रतिदिन रुद्राभिषेक होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें