Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Top religious leader showing personal grandeur in Mahakumbh, big allegation of Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand

महाकुंभ में व्यक्तिगत वैभव दिखा रहे शीर्ष धर्मगुरु, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद का बड़ा आरोप

  • जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने शीर्ष धर्मगुरुओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष धर्मगुरुओं ने महाकुंभ का इस्तेमाल सनातन धर्म की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय व्यक्तिगत वैभव दिखाने के लिये किया है

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि शीर्ष धर्मगुरुओं ने महाकुंभ का इस्तेमाल सनातन धर्म की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय व्यक्तिगत वैभव दिखाने के लिये किया है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से जारी एक बयान में गिरि ने प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी और महासचिव श्री महंत हरि गिरि महाराज समेत नेतृत्व की प्रशंसा की और इसे हिंदू मूल्यों व परंपराओं की रक्षा की दिशा में एक कदम बताया।

बयान के अनुसार गिरि ने कहा कि हमारे तथाकथित वरिष्ठ आचार्य इस मंच का इस्तेमाल फालतू बयानबाजी के लिए कर रहे हैं और 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं। जबकि भारत एक इस्लामिक राष्ट्र बनने की कगार पर है, हमारे वरिष्ठ आचार्यगण इस पर चिंतित ना होकर अपने वैभव प्रदर्शन में लगे हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने हिंदुओं से आत्मनिरीक्षण करने का आग्रह करते हुए पूछा, "क्या इन तथाकथित धर्मगुरुओं का व्यक्तिगत वैभव सनातन धर्म की रक्षा कर सकता है? अतीत में कई बार विभाजित हो चुका भारत हमारी अंतिम शरणस्थली है। यदि हम इसे खो देते हैं, तो सनातन धर्म के बीज भी जीवित नहीं रह पाएंगे। बयान के अनुसार, जनसांख्यिकीय परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती मुस्लिम आबादी जल्द ही लोकतांत्रिक तरीकों से भारत को एक इस्लामिक देश में बदल देगी। एक इस्लामिक भारत वैश्विक शांति और मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा करेगा, क्योंकि यह वैश्विक जिहादियों के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करेगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में नरसिंहानंद आश्रम में घुसने की कोशिश कर रहा था आयूब, संतों ने दबोचा
ये भी पढ़ें:यति नरसिंहानंद बोले- मोहन भागवत भगवान नहीं हैं, काबा खोदो, वहां भी मंदिर मिलेगा

बयान में कहा गया है कि गिरि ने विशेष रूप से दारुल उलूम देवबंद और उसके सहयोगी संगठनों, तब्लीगी जमात और जमीयत उलेमा-ए-हिंद का नाम लेते हुए उन पर मुसलमानों को जिहाद के लिए प्रशिक्षित करने और दुनिया भर में निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

गिरि ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत का भी वही हश्र होगा जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का हुआ है, और वह हिंदू विहीन हो जाएगा। भारत में हिंदुओं के विनाश का मतलब होगा सनातन धर्म का पूर्ण विनाश। इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हमारे धर्मगुरू होंगे जिन्होंने न तो धर्म की रक्षा के लिए कोई कदम उठाया और न ही हिंदुओं को ऐसा करने दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें