Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh Etah Ayub caught outside Yati Narsinghanand Ashram

महाकुंभ में यति नरसिंहानंद आश्रम के बाहर पकड़ा एटा का अयूब, हिंदू बनकर अंदर घुसने की कर रहा था कोशिश

  • महाकुंभ मेला में यति नरसिंहानंद आश्रम के बाहर पकड़ा गया अयूब एटा के मोहल्ला लुहारी दरवाजा अलीगंज निकला। वह हिंदू बनकर आश्रम में प्रवेश कर रहा था। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही घर पहुंच गई। घर पर बहन और चाचा मिले।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, एटाWed, 15 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ मेला में यति नरसिंहानंद आश्रम के बाहर पकड़ा गया अयूब एटा के मोहल्ला लुहारी दरवाजा अलीगंज निकला। जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही घर पहुंच गई। घर पर बहन और चाचा मिले। इनसे जानकारी में सामने आया कि अयूब नशे का आदी है और इसके पिता, भाई जयपुर में रहते है। इसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है।

कुंभ मेला में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद महाराज का आश्रम है। मंगलवार को आश्रम के बाहर से अयूब को पकड़ा गया। पूछताछ में अयूब ने पहले अपना नाम आयुष बताया था। शक होने पर सख्ती की गई तो इसने नाम अयूब बताया। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि अयूब, आयुष नाम बताकर आश्रम में प्रवेश कर रहा था। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद अलीगंज पुलिस को सूचना दी गई। इस पर अलीगंज पुलिस अयूब के घर पहुंच गई और घरवालों से जानकारी ली।

जानकारी पर सामने आया कि इसके पिता शाकिर परिवार सहित जयपुर राजस्थान में रहते है। मोहल्ला लुहारी दरवाजा में इसके चाचा और बहन रहती है। इसके पिता कई साल पहले जयपुर चले गए थे। अयूब के पिता के हिस्से में एक कमरा आता है। इसमें कई साल से ताला पड़ा हुआ है। अलीगंज पुलिस के अनुसार अयूब का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। वो नशे का आदी बताया गया है है और कभी-कभी बैंडबाजा में काम कर लेता था। घर-घर जाकर लोगों से मांगकर भी खाना खाता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बाबाओं का जलवा, रोल्स रॉयस से लेकर वैनिटी वैन में करते हैं सफर, देखे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बाबा ने मोर पंख से मारकर यूट्यूबर को भगाया, माइक लगाने को लेकर भड़के
ये भी पढ़ें:संतों के पास लग्जरी गाड़ियां, रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक कर रही आकर्षित

नशे का आदी, चार माह पूर्व दादा की मौत पर आया था

अयूब की चाची तबस्सुम ने बताया कि अयूब घर पर आता जाता रहता है। मंदबुद्धि के साथ-साथ नशेड़ी भी है। कभी-कभार आता है और चला जाता है। इधर-उधर घूमता रहता है। इसके मां-बाप जयपुर रहते हैं। मोबाइल पर खबर देखकर सूचना मिली थी। मंगलवार रात को पुलिस घर पर भी जानकारी लेने आई थी। परिवार की सदस्य आसमां ने बताया कि अयूब करीब चार माह पूर्व अपने दादा की मौत पर घर आया था। नशे की हालत में रहता है बैंडबाजा में लाइट उठाने का काम करता है। कुछ दिन रुका और इसके बाद चला गया था। तब से इसका कुछ पता नहीं चला। पांच भाई-बहन है। मां बाप जयपुर में रहते है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अनोखे बाबा, किसी ने 32 साल से नहाया नहीं तो किसी के जटाओं में उगी जौ
ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, देखें फोटो
अगला लेखऐप पर पढ़ें