Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़time of friday prayers on the day of holi again stuck screw sambhal jama masjid sadar now said this

होली के दिन जुमे की नमाज के टाइम को लेकर फिर फंसा पेंच, संभल जामा मस्जिद के सदर ने अब ये कहा

  • शाही जामा मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा है कि नमाज के समय को बढ़ाने का अभी तक हमने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस बारे में धर्मगुरु केवल अपनी राय दे सकते हैं। लेकिन अंतिम निर्णय मस्जिद कमेटी का ही होगा। प्रशासन को भी इस संबंध में कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, संभलWed, 12 March 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
होली के दिन जुमे की नमाज के टाइम को लेकर फिर फंसा पेंच, संभल जामा मस्जिद के सदर ने अब ये कहा

जुमे की नमाज के टाइम लेकर संभल में एक बार फिर पेंच फंस गया है। होली और जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने के चलते प्रशासन ने ऐहतियातन नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रशासन के फैसले का समर्थन किया था और लोगों से इसे मामले की अपील की थी। लेकिन इसी बीच शाही जामा मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट के बयान ने मामले में एक नया मोड़ दे दिया है।

शाही जामा मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट ने अपने बयान में कहा कि नमाज के समय को बढ़ाने का अभी तक हमने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस बारे में धर्मगुरु केवल अपनी राय दे सकते हैं। लेकिन अंतिम निर्णय मस्जिद कमेटी का ही होगा। प्रशासन को भी इस संबंध में कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि मस्जिद कमेटी ही नमाज का समय तय करेगी और इस विषय पर अभी धर्मगुरुओं से बातचीत जारी है।

ये भी पढ़ें:संभल में रंग एकादशी पर उड़े अबीर-गुलाल, ये करते दिखे सीओ अनुज चौधरी

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर छिड़ गई थी बहस

बता दें कि इससे पहले संभल में सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर बहस छिड़ गई थी। सीओ ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था को ध्‍या में रखते हुए लोगों से कहा था कि जिसे रंग से परहेज है वे अपने घर में ही रहें। वहीं प्रशासन ने जुमा की नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने की घोषणा की थी। उनके इस बयान के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रशासन के फैसले का समर्थन किया और इसे स्‍वीकार करने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें:अपने विधायकों की परफार्मेंस से बेचैन सपा, संभावित बागी समय रहते होंगे चिह्नित

जफर अली एडवोकेट ने अब कहा है नमाज के वक्‍त में बदलाव का निर्णय लेना पूरी तरह मस्जिद कमेटी का अधिकार है और इस मामले में प्रशासन का हस्‍तक्षेप अनुचित है। इस बयान के बाद लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई है कि आखिरकार जुमा की नमाज का समय क्‍या होगा? मस्जिद कमेटी के फैसले का अब सभी धर्मगुरुओं मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों से आपसी समन्‍वय बनाकर शांति बनाए रखने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।