Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़abir gulal flew on rang ekadashi in sambhal co anuj chaudhary was seen doing this

संभल में रंग एकादशी पर उड़े अबीर-गुलाल, ये करते दिखे सीओ अनुज चौधरी

  • इन दिनों संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। होली और जुमे को लेकर दिए गए उनके बयान पर समर्थन और विरोध की लहरें तेज हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन के बाद मामला और गरमा गया है। सीओ के बयान के बाद एक्स पर अनुज चौधरी और होली/जुम्मा ट्रेंड करने लगा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
संभल में रंग एकादशी पर उड़े अबीर-गुलाल, ये करते दिखे सीओ अनुज चौधरी

यूपी के संभल (कल्कि नगरी) में रंग एकादशी का पर्व सोमवार को उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। पूरा शहर रंग-गुलाल में सराबोर नजर आया। मुख्य बाजारों से लेकर मोहल्लों तक, हर जगह होली के गीतों की गूंज और रंगों की छटा बिखरी रही। शहर में कई स्थानों पर लोगों ने होली के गीतों पर रंग-गुलाल उड़ाया। मुख्य बाजार में जमकर रंग खेला गया। वहीं कलाकारों ने डीजे बजाकर गीतों पर नृत्य किया। एकादशी पर निकाली गए जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स रहा तैनात। रंग एकादशी जुलूस की शुरुआत एएसपी श्रीश्चन्द्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ खाटू श्‍याम जी की झांकी के सामने पूजा-अर्चना करके की। बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। होली और जुमे को लेकर दिए गए उनके बयान पर समर्थन और विरोध की लहरें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन के बाद मामला और गरमा गया है। सीओ के बयान के बाद एक्स पर अनुज चौधरी और होली/जुम्मा ट्रेंड करने लगा है। किसी ने इसे साहसी बयान बताया, तो किसी ने भड़काऊ टिप्पणी करार दिया है।

संभल में रंग एकादशी के पर्व पर सोमवार को युवाओं ने मोहल्ला ठेर सर्राफा बाजार, साहनी वाला फाटक, डाकखाना रोड पर रंग खेलना शुरु किया। जगह-जगह युवाओं ने डीजे बजाकर होली के गीतों पर झूमकर पर्व मनाया। युवाओं ने गुलाल उड़ाकर होली के उल्लास को और बढ़ा दिया। महिला मंडल मंदिर से खाटू श्याम सेवा समिति ने पारंपरिक जुलूस निकाला। जुलूस में खाटू श्याम की भव्य झांकी प्रस्तुत की गईं। जिनकी भव्यता ने लोगों को आकर्षित किया। जुलूस ठेर, कोतवाली, डाकखाना रोड, साहनी वाला फाटक, मोहल्ला कोट पूर्वी, सरथल चौकी होते हुए सूर्यकुंड मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में शामिल युवा होली व खाटू श्याम के भजनों पर नाचते गाते व गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। जुलूस के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जुलूस में शामिल लोगों का जगह जगह फूल वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही जुलूस में शामिल लोगों ने शहर में जहग जगह लोगों को फलों का प्रसाद वितरण किया।जुलूस और कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जुलूस में एएसपी श्रीश्चंद्र, एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा,सीओ अनुज चौधरी, कोतवाल अनुज तोमर, ईओ डा. मणिभूषण तिवारी और साथ कैलादेवी थाना प्रभारी आदि रहे।

ये भी पढ़ें:मुलायम के खिलाफ चुनाव लड़ चर्चा में आए थे गुलफाम, रहस्‍यमयी हत्‍या से सनसनी

बबराला में हुआ भजन-कीर्तन

बबराला के संतोषी माता श्रीबांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी का पर्व भजन-कीर्तन और गुलाल की होली के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां साझा कीं।

मंदिर के पुजारी श्याम बिहारी ने बताया कि फाल्गुन माह की एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन श्रीहरि विष्णुजी के साथ-साथ माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और जीवन में धन-संपत्ति, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पंडित श्याम ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही भगवान भोलेनाथ मां गौरी का गौना कराकर काशी लेकर आए थे।

मीरा चरित्र की रासलीला का मनोहारी मंचन

गुन्नौर क्षेत्र के हरि बाबा बांध धाम पर चल रहे श्री हरि बाबा के 141वें प्रकाट्य महोत्सव में सोमवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा मीरा चरित्र की रासलीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। कलाकारों के मनमोहक अभिनय ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सात दिवसीय आयोजन के अंतर्गत प्रस्तुत इस रासलीला में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति मीराबाई की गहरी भक्ति और समर्पण को जीवंत रूप में दर्शाया गया। कलाकारों ने मीरा के बचपन से लेकर उनके संन्यास और भक्ति के मार्ग पर चलने की कथा को नृत्य और भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के दौरान जब कलाकारों ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन... भजन पर नृत्य किया, तो श्रद्धालु भक्ति की गंगा में डूबते चले गए।

मढ़ैया से निकाला गया चौपाई का जुलूस

रंग एकादशी के चौपाई का जुलूस सोमवार को मंदिर मढ़ैया से एक बजे निकाला गया। शहर की वर्षों पुरानी परंपरा का भी पालन किया गया। पंडित बब्लू शर्मा के नेतृत्व में चौपाई जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग शोकाकुल परिवारों के घरों में पहुंचे और टेसू के फूलों से बने रंग के छींटे लगाकर परंपरा का निर्वहन किया। जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल रहे। इस दौरान अरविन्द दिवाकर, पंकज अग्रवाल, मोंटी, नितिन गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रभात रस्तोगी, मोनू गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, योगेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

अनुज चौधरी के इस बयान पर छिड़ी है बहस

छह मार्च को कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो वह उस दिन घर से बाहर न निकले। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ के बयान का समर्थन किया तो सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई। स्थानीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, कैला देवी महंत ऋषि राज गिरि, क्षेमनाथ तीर्थ महंत बाल योगी दीनानाथ ने भी सीओ का बयान समर्थन किया।

ये भी पढ़ें:UP Weather: होली पर तेज अंधड़- वज्रपात के आसार, होगी बारिश; मौसम विभाग का अलर्ट

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

श्री रस्तोगी सभा के तत्वावधान में मोहल्ला गोपाल स्थित खेल गोपाल मंदिर से रंग एकादशी शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व सुबह को मंदिर में हवन हुआ और हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। शोभयात्रा में युवक अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। सोमवार को शाम चार बजे खेल गोपाल मंदिर से मुख्य अतिथि प्रेम शंकर रस्तोगी व रामाशंकर रस्तोगी ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में तड़पड़िया ढोल बजाते लोग चल रहे थे।

इसके पीछे मां दुर्गा की, खाटू श्याम, महिषासुर और मां काली के युद्ध, शिव परिवार व डीजे के साथ रामदरबार की झांकी शामिल थी। शंकर पार्वती व राधा कृष्ण के रूप में आए कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे। बरसाने की लट्ठमार होली भी खेली जा रही थी। वहीं राधाकृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चे फूलों की होली खेल रहे थे। राजा हरिश्चंद्र व राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चे सिंहासन पर विराजमान थे। अंत में कीर्तन मंडली भजन गाती हुई चल रही थी।

शोभायात्रा में शामिल सभा पदाधिकारी गुलाल उड़ाते और होली की शुभकामनाएं देते चल रहे थे। शोभायात्रा में ओमशंकर रस्तोगी,नीरज रस्तोगी, रामकिशन रस्तोगी,प्रदीप रस्तोगी, राजीव रस्तोगी, संजय रस्तोगी, कमल रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, सुशांत रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, राजेश रस्तोगी समेत काफी संख्या में रस्तोगी समाज व अन्य समाज के लोग मौजदू रहे।

इन मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा मोहल्ला गोपाल से प्रारंभ होकर जवाहर रोड, घंटाघर, बड़ा बाजार, घास मंडी, ब्रह्म बाजार, कैथल गेट, अजंता टाकीज मार्ग होता हुआ पुन मोहल्ला गोपाल स्थित खेल गोपाल मंदिर पर पहुंच संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।