Land Dispute Erupts in Kudwar Police Intervene as Violence Ensues सुलतानपुर-भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने निर्माण बंद करवाया, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsLand Dispute Erupts in Kudwar Police Intervene as Violence Ensues

सुलतानपुर-भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने निर्माण बंद करवाया

Sultanpur News - कुड़वार में बैनामे की भूमि पर विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हुआ। पुलिस ने निर्माण कार्य बंद कराया और एक महिला को बेहोशी की हालत में सीएचसी पहुंचाया। अतुल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने विधिक रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 16 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने निर्माण बंद करवाया

कुड़वार, संवाददाता। बैनामे की भूमि पर विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को बढ़ता देख निर्माण कार्य बंद करवा दिया। मामले में बेहोश हुई एक महिला को सीएचसी पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे तिलक गांव में सरकौड़ा निवासी अतुल मिश्रा ने अपनी पत्नी के नाम एक जमीन का बैनामा लिया है। जिस पर गुरुवार दोपहर में निर्माण कार्य शुरू करने पर दलितों ने विरोध किया। दोनों पक्षों में विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया।

इसी आपाधापी में महिला निर्मला बेहोश हो गयी। जिसे सीएचसी पहुंचाया गया। उधर, अतुल मिश्रा का कहना है कि हमने जमीन बैनामा लिया है जिसकी पैमाइश भी हुई। पत्थर भी गड़ गया। इसके बाद भी विपक्षी आबादी की जमीन कहकर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। विवाद की सूचना पर पहुंचकर मामला शांत कराया गया। पुलिस पर मारपीट करने का आरोप निराधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।