Cultural Director Inspects Srijan Workshop Promoting Folk Singing in Sultanpur 'कॄष्णजन्म बधावा' लोकगीतों पर चर्चा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCultural Director Inspects Srijan Workshop Promoting Folk Singing in Sultanpur

'कॄष्णजन्म बधावा' लोकगीतों पर चर्चा

Sultanpur News - 'सृजन' कार्यशाला में पहुंचे संस्कृति निदेशक लोकगायन की सात दिवसीय कार्यशाला 'सृजन' का तीसरा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 13 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
'कॄष्णजन्म बधावा' लोकगीतों पर चर्चा

'सृजन' कार्यशाला में पहुंचे संस्कृति निदेशक लोकगायन की सात दिवसीय कार्यशाला 'सृजन' का तीसरा दिन •सुल्तानपुर। यूपी लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने स्थानीय गांधर्व संगीत विद्यालय में संस्कृति विभाग से संचालित सात दिवसीय लोकगायन कार्यशाला 'सृजन' का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष सत्र का संबोधन करके स्थानीय कलाकारों व प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्द्धन भी किया। संस्कृति विभाग के सहयोग से सुल्तानपुर में लोकगायन के संवर्द्धन के लिए गांधर्व संगीत समिति ने विशेष कार्यशाला आयोजित की है। निदेशक द्विवेदी ने विशेष सत्र का दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं मेधा और प्रतिभा को सराहा।

प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रशिक्षक संगीताचार्य राकेश्वर मालवीय ने 'कृष्ण जन्म' व 'बधावा' के विषय में जानकारी दी। विद्यालय प्राचार्य रामेश्वर मालवीय व संरक्षक डॉ. श्रद्धा मालवीय के नेतृत्व में तीसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रेनू अग्रवाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।