Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp released new list of candidates fielded jaiveer from mainpuri neeraj from ballia paras from ghazipur see list

बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर, बलिया से नीरज, गाजीपुर से पारस को उतारा; देखें पूरी लिस्‍ट

बीजेपी ने उम्‍मीदवारों की दसवीं लिस्‍ट बुधवार को जारी कर दी। इसमें उत्‍तर प्रदेश की सात सीटों पर नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने मैनपुरी से ठाकुर जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊ नई दिल्‍लीWed, 10 April 2024 01:42 PM
share Share

BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्‍मीदवारों की दसवीं लिस्‍ट बुधवार को जारी कर दी। इसमें उत्‍तर प्रदेश की सात सीटों पर नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्‍नी और मौजूदा सपा सांसद और उम्‍मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है। जयवीर वर्ष 2022 में सदर, मैनपुरी से विधायक चुने गए और वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं। वहीं गाजीपुर में मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ पारस नाथ राय भाजपा के उम्‍मीदवार होंगे। बलिया से पार्टी ने मौजूदा सांसद वीरेन्‍द्र सिंह मस्‍त का टिकट काटकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को दिया है।  

भाजपा की इस लिस्‍ट में यूपी की जिन सात सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है उनमें फूलपुर से प्रवीण पटेल का नाम शामिल है। इस सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद केशरी पटेल का टिकट काटकर प्रवीण को दिया है। कौशांबी सुरक्षित सीट से विनोद सोनकर और मछलीशहर सीट से बीपी सरोज को ही भाजपा ने एक बार फिर उम्‍मीदवार बनाया हैं। ये दोनों मौजूदा सांसद हैं। वहीं इलाहाबाद से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर पूर्व राज्‍यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें