लोहे की डस्टबिन से टकराकर बाइक सवार तीन घायल, दो गंभीर
Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डाला बाजार के डाला-ओबरा मार्ग पर बुधवार की

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डाला बाजार के डाला-ओबरा मार्ग पर बुधवार की रात ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर लोहे की डस्टबिन से टकराने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। वे चोपन थाना क्षेत्र के रक्हवा धौठा टोला की तरफ जा रहे थे।
चोपन थाना क्षेत्र के रक्सहवा निवासी 23 वर्षीय आर्यन पुत्र मोहन अपने दो मित्रों थाना क्षेत्र के धौठा टोला निवासी 22 वर्षीय राजू पुत्र विनोद तथा 21 वर्षीय गोलू पुत्र अश्विन को बाइक पर बैठाकर उनके घर छोड़ने जा रहा था। नगर के डाला-ओबरा मार्ग पर बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़केके किनारे लगे लोहे के डस्टबिल से टकरा गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने राज व आर्यन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सर में गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।