Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Key Spin Battle at Chepauk खेल : दिल्ली की निगाह जीत की हैट्रिक पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Capitals vs Chennai Super Kings Key Spin Battle at Chepauk

खेल : दिल्ली की निगाह जीत की हैट्रिक पर

दिल्ली कैपिटल्स आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है। नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में दिल्ली जीत के हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। कुलदीप यादव और नूर अहमद जैसे कलाई के स्पिनर इस मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
खेल : दिल्ली की निगाह जीत की हैट्रिक पर

शोल्डर : चेन्नई के खिलाफ आज चेपक में होगा मुकाबला, कलाई के स्पिनर कुलदीप और नूर अपनी टीम की जीत में निभा सकते हैं अहम भूमिका चेन्नई, एजेंसी। नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में सत्र का शानदार आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को जीत के हैट्रिक लगाने उतरेगी। दिल्ली की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में अपने कलाई के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के दम पर पटकनी देने की कोशिश करेगी। वहीं चेन्नई भी चेपक में अपने बाएं हाथ के ही स्पिनर नूर अहमद की फिरकी से दिल्ली का विजय रथ रोककर पटरी पर लौटना चाहेगी।

चेन्नई की तेज गर्मी में मैच दोपहर बाद खेला जाएगा। जिस तरह से यहां की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है। ऐसी परिस्थितियों में दिल्ली के लिए कुलदीप और चेन्नई के लिए नूर की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है। कुलदीप का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25 जबकि नूर का 6.83 है। बीच के ओवरों में यह दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। कलाई के दोनों स्पिनरों के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। नूर जहां अधिक गति से गेंदबाजी करते हैं वहीं कुलदीप ने क्रीज के कोणों का उपयोग करने और अपनी गेंदों की गति को बदलने की कला में महारत हासिल कर ली है।

बल्लेबाजी में दिल्ली को आशुतोष, विप्रज और अनुभवी केएल राहुल की मौजूदगी से मध्यक्रम में मजबूती मिली है। डु प्लेसिस की मौजूदगी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहा था। वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उनके अनुभव का जेक-फ्रेजर, स्टब्स और पोरेल जैसे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। फ्रेजर को स्पिनरों को खेलने में थोड़ी दिक्कत होती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर का किस तरह से सामना करता है। अश्विन हालांकि अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

वहीं चेन्नई के लिए धौनी की मारक क्षमता कम होना चिंता का विषय है। दुबे को छोड़कर उसके मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो अंतिम 10 ओवर में 180 या 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके। ओपनर राहुल त्रिपाठी की तेज गेंदबाजों के सामने कमजोरी खुलकर सामने आ गई है। धौनी ने उन्हें गायकवाड़ की जगह पारी का आगाज करने के लिए भेजने का फैसला किया था लेकिन वह अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई को अगले दोनों मुकाबलों में मात मिली है। जीत के राह पर लौटने के लिए चेन्नई को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

--------------

प्रसारण : दोपहर 3:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

---------------

आमने-सामने

कुल मुकाबले : 30

दिल्ली जीता : 11

चेन्नई जीता : 19

----------------

नंबर गेम

-9 मुकाबले चेपक में दोनों ने खेले हैं जिसमें से चेन्नई ने सात और दिल्ली ने दो जीते हैं

-20 रन से हराया था दिल्ली ने चेन्नई को पिछले साल खेले गए एकमात्र मुकाबले में

---------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।