Siddharthnagar Rice Purchase Scam 39 89 Crores Misappropriated by Officials व्यक्ति विशेष व राइस मिलरों को कर दिया है 40 करोड़ का गलत भुगतान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Rice Purchase Scam 39 89 Crores Misappropriated by Officials

व्यक्ति विशेष व राइस मिलरों को कर दिया है 40 करोड़ का गलत भुगतान

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर जिले में धान खरीद घोटाले में बैंक स्टेटमेंट की जांच में पता चला कि तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी और भुगतान अधिकारी उमानंद उपाध्याय ने 39.89 करोड़ रुपये का गलत भुगतान किया। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 4 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
व्यक्ति विशेष व राइस मिलरों को कर दिया है 40 करोड़ का गलत भुगतान

सिद्धार्थनगर, इन्द्र मणि पाण्डेय। सिद्धार्थनगर जिले में धान खरीद घोटाले में बैंक स्टेटमेंट की जांच में पता चला कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व भुगतान अधिकारी उमानंद उपाध्याय ने धान-गेहूं परचेज खाते से व्यक्ति विशेष, राइस मिलरों व कुछ समितियों को 39.89 करोड़ रुपये का गलत भुगतान किया है। जबकि राइस मिलर्स एवं व्यक्ति विशेष को गेहूं-धान परचेज खाते से भुगतान करने का कोई औचित्य नहीं है। इन खातों से किसानों का भुगतान किया जाता है। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच में पता चला है की तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व भुगतान अधिकारी उमानंद उपाध्याय ने गेहूं खरीद के खाता से कुछ समितियों सहित 15 लोगों को 11.84 करोड़ रुपये व धान खरीद खाता से कुछ समितियों सहित 15 लोगों को 26.81 करोड़ रुपये का गलत भुगतान किया है। इसके अलावा निलंबित होने के बाद एक फर्म सहित चार को 1.23 करोड़ का भुगतान किया है।

गेहूं खरीद खाते से इन्हें किया है भुगतान

अभय पाठक-85 लाख रुपये, आनंद शुक्ल-20 लाख, नरसिंह चौधरी 2.25 करोड़, मे.काव्या ट्रेडर्स 1.25 करोड़, मे. हिकरेडर्स एंड ट्रांसपोर्टर 30 लाख, प्रभात कुमार 20 लाख, ताहिरा खातून 48 लाख, प्रियंका त्रिपाठी 4.13 करोड़, बिहारी लाल 53.74 लाख, केजीएन ट्रेडर्स 24 लाख, अनम ट्रेडर्स 26 लाख, अबू बकर 24 लाख, अंकित ट्रेडिंग कंपनी 20 लाख, मे. कृष्णा एग्रो इंडस्ट्रीज 50 लाख, आदर्श उपभोक्ता समिति को 20 लाख रुपये भुगतान किया गया है।

धान खरीद खाते से इन्हें किया है भुगतान

दुर्गेश 75.12 लाख, प्रियंका त्रिपाठी 2.13 करोड़, क्रय विक्रय सह.स. लि.नौगढ़ को 2.77 करोड़, आदर्श उपभोक्ता सह.सं.लि. नौगढ़ 6.19 करोड़, कृष्णा इंडस्ट्रीज नौगढ़ 1.53 करोड़, मृणालिपनी सिंह 1.20 करोड़, जितेंद्र प्रताप सिंह, 1.40 करोड़, जय मां दुर्गा ट्रेडर्स को 1.28 करोड़, संथागारिक एग्रो प्रा.लि. को दो करोड़, त्रिपाठी ट्रेडर्स को 43.39 लाख, श्याम कृषि विपणन सहकारी समिति को 60 लाख, शोहराब राइस मिल 4.73 करोड़, प्रताप राइस मिल को 1.05 करोड़ सुखदेव दास 30 लाख व शकुंतला सिंह को 45 लाख रुपये भुगतान किया है।

निलंबित होने के बाद इन्हें किया 1.23 करोड़ का भुगतान

पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व भुगतान अधिकारी उमानंद उपाध्याय ने निलंबित होने के बाद 20 अगस्त को 1.23 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसमें अभय पाठक को 45 लाख, आनंद शुक्ल को 20 लाख, नरसिंह चौधरी को 49 लाख व काव्या ट्रेडर्स को 29 लाख रुपये का भुगतान किया है।

पीसीएफ प्रबंधक विजय प्रताप पाल ने कहा, सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद में भुगतान की जांच के लिए बैंक स्टेटमेंट निकलवाया गया। बैंक स्टेटमेंट की जांच में पता चला कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने कुछ समितियों, राइस मिलरों व व्यक्ति विशेष को गेहूं-धान परचेज खाते से करोड़ों रुपये का गलत भुगतान किया है। वहीं निलंबित होने के बाद 1.23 करोड़ रुपये का भी भुगतान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।