नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी
Basti News - बस्ती जिले के हर्रैया कस्बे में एक युवक का नग्न शव गेहूं के खेत में मिला। शव के पास कोई चोट के निशान नहीं थे। मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे अक्सर अर्धनग्न अवस्था में देखा जाता था। पुलिस ने...

बस्ती। जिले के हर्रैया कस्बे में एक युवक का शव नग्न अवस्था में गेहूं के खेत में पड़ा मिला। गैस एजेंसी के पास शव मिलने की सूचना पर एसएचओ तहसीलदार सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक को अर्धनग्न अवस्था में कस्बे में अक्सर घूमते हुए देखा जाता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह हर्रैया स्थित शांति इंडियन गैस एजेंसी के पास स्थित खेत में ग्रामीण काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में पड़े युवक पर पड़ी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अर्धनग्न अवस्था में आसपास घूमते हुए देखा जाता था। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच-पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है। सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।