चारधाम कारोबारियों ने बैठक कर की ओटीपी प्रक्रिया को खत्म करने की मांग
हरिद्वार, संवाददाता। चारधाम कारोबारियों ने बैठक कर की ओटीपी प्रक्रिया को खत्म करने की मांगचारधाम कारोबारियों ने बैठक कर की ओटीपी प्रक्रिया को खत्म करन

चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों ने बैठक कर यात्रा में श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पर ओटीपी की प्रकिया और सीमित संख्या के नियम को खत्म करने की मांग उठाई। उनका कहना है कि यात्रा को लेकर ऋषिकेश में बड़े अधिकारियों की चार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन हरिद्वार में एक भी बैठक नहीं बुलाई गई। उन्होंने जल्द हरिद्वार में बैठक आयोजित करने की मांग की है। बैठक मे चारधाम यात्रा से जुड़े ट्रेवल व्यवसायी, धर्मशाला समिति, व्यापार मंडल से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कहा गया कि तीस अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होनी है। इसमें देश विदेश से श्रद्धालु यात्रा पर जाते हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। इसके साथ ही हररोज रजिस्ट्रेशन की संख्या भी तय कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।