मजदूरों को प्रताड़ित करने के विरोध में किया प्रदर्शन
Sonbhadra News - ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बिल्ली मारकुंडी के एक क्रशर के पास निवास कर...

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद।
स्थानीय बिल्ली मारकुंडी के एक क्रशर के पास निवास कर रहे दर्जनों मजदूरों को प्रताड़ित करने को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को ओबरा एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इंटक के जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक क्रशर मालिक धमकी देते हुए मजदूर की झोपड़ी को उखाड़ने का प्रयास कर रहा है। वहीं भस्सी, गिट्टी डालकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे मजदूर डरा सहमा हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही करने कि मांग किया है। इस मौके पर बृजेश तिवारी, शमीम अख्तर खान, सविता देवी, भागमनी देवी, कितनी देवी, कैली देवी, वितनी देवी, धूरा, जीतू, फूलदेवी, संगीता, पूनम, इंद्रावती सहित दर्जनों मजदूर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।