A short circuit caused a fire in the house household items burnt शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी का जला सामान, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsA short circuit caused a fire in the house household items burnt

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी का जला सामान

Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बभनी के संवरा गांव में मंगलवार की दोपहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 18 June 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी का जला सामान

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद।
विकास खंड बभनी के संवरा गांव में मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बभनी थाना क्षेत्र के संवरा गांव निवासी वेंकटेश्वर दुबे के घर मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। धीरे धीरे आग की लपट के साथ धुआं उठता देख गांव में कोहराम मच गया। आग की लपट से घर के पांच कमरे सहित अन्य कमरे जल कर खाक हो गये। धुआं देख कर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीणों ने बाल्टी लोटा की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग बुझाया जा रहा है। नुकसान का अंदाज नहीं लगा पाएंगे। घर में रखा घरेलू सामान अनाज सभी खराब हो गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।