Residents Protest Illegal Nighttime Electric Line Shifting in Gangoh लाइन शिफ्टिंग के कार्य का विरोध, एसडीओ ने रुकवाया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsResidents Protest Illegal Nighttime Electric Line Shifting in Gangoh

लाइन शिफ्टिंग के कार्य का विरोध, एसडीओ ने रुकवाया

Saharanpur News - गंगोह के मोहल्ला बहाउद्दीन अंसारी कालोनी में रात को विद्युत निगम द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया गया। जब मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि रात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 16 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
लाइन शिफ्टिंग के कार्य का विरोध, एसडीओ ने रुकवाया

गंगोह। मोहल्ला बहाउद्दीन अंसारी कालोनी मे बुधवार रात विद्युत निगम द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार सुबह मोहल्ले वासियों को इसका पता लगा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर चले हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए। शारिक, अकरम, शानेवाज, शाद, अफसरुन, गयूर चौधरी, आलम, मेहफूज, नवेद, आजम, अदनान, सारोज, साहिल आदि का कहना है कि रात के समय में बिजली बंद कर गलत तरीके से लाइन शिफ्टिंग की जा रही है। इनका कहना है कि लाइन को हटाकर कालोनी वासियों के घरों और प्लाटों के सामने खंभे लगाकर ले जाया जा रहा है जिससे उन्हें मकानों के निर्माण में परेशानी होगी।

आरोप है कि यदि यह कार्य सही है तो फिर रात के अंधेरे में करने की क्या ज़रूरत थी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस अवैध कार्य में जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। एसडीओ सतीश रावत का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है तथा काम बंद करा दिया गया है। मामले की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।