10 हजार बोनस, 16 हजार न्यूनतम पगार के लिए गरजे सफाईकर्मी
Prayagraj News - महाकुम्भ में सफाईकर्मियों ने 10 हजार बोनस और न्यूनतम पगार 16 हजार करने की मांग को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने इनकी पगार बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन...

महाकुम्भ में शहर और संगम क्षेत्र को चमकाने वाले सफाईकर्मियों ने 10 हजार बोनस और न्यूनतम पगार 16 हजार करने की मांग को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय में गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले सफाईकर्मी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा का हवाला देकर 10 हजार बोनस देने की मांग कर रहे थे। सफाई मजदूर एकता मंच के बैनर तले नारेबाजी करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे सफाईकर्मियों ने कहा कि सरकार ने सफाईकर्मियों की न्यूनतम पगार 16 हजार करने का भी आश्वासन दिया है। दोनों घोषणा महीनों पहले किए गए, लेकिन सफाईकर्मियों को लाभ नहीं मिला। घोषणा के बावजूद दोनों भुगतान नहीं होने पर सफाईकर्मी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए हैं। सफाईकर्मी सफाई अस्थायी मजदूरों को स्थायी, बकाया वेतन का भुगतान और कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने की भी मांग की। धरने का नेतृत्व कर रहे सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम पटेल ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में राम सिया, संतोष कुमार, प्रेमचंद, राघवेंद्र पटेल, रोशनी लता, रंजीत, पूजा वंशकार, भाकपा माले के जिला प्रभारी सुनील मौर्य, अशोक, सोनू, शंकर लाल, शिवकुमार, अमित कुमार, महेश भारतीय, सुनील सोनकर, अनुज हेला रंजीता, उर्मिला, श्याम लाल, राम करन, अशोक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।