India-Nepal Border Security Heightened After Indo-Pak Tensions नेपाल बार्डर पर बनी 10 पगडंडी एसएसबी और पुलिस के रडार पर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIndia-Nepal Border Security Heightened After Indo-Pak Tensions

नेपाल बार्डर पर बनी 10 पगडंडी एसएसबी और पुलिस के रडार पर

Pilibhit News - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद नेपाल बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और एसएसबी रात भर चौकसी बरत रहे हैं। भारत के 18 और नेपाल के 11 गांव सीमावर्ती क्षेत्र में हैं। एसएसबी ने चेकिंग प्वांइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 12 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल बार्डर पर बनी 10 पगडंडी एसएसबी और पुलिस के रडार पर

पीलीभीत, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद भले ही सीजफायर का ऐलान हो गया हो लेकिन नेपाल बार्डर पर अभी भी पुलिस और एसएसबी पूरी तरह से चौकसी बरते हुए हैं। रात में किसी प्रकार की घुसपैठ या देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोग भारत की ओर प्रवेश न कर सके। इसको लेकर पूरी रात ड्यूटी लगाई जा रही है। बार्डर की सुरक्षा को लेकर रात में भी पेट्रोलिंग हो रही है। खुफिया विभाग भी पूरी तरह से नजर रखे है। 10 पगडंडी पर पुलिस और एसएसबी ने अब चेकिंग प्वांइट भी बना दिए हैं।

जनपद के थाना माधोटांडा और हजारा क्षेत्रों की सीमाएं नेपाल बार्डर से लगी हुई है। बार्डर क्षेत्र में भारत के लगभग 18 गांव लगते हैं। इसी तरह नेपाल के जिला कंचनपुर के लगभग 11 गांव बार्डर क्षेत्र में है। बार्डर सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय क्षेत्र में एसएसबी की है जबकि नेपाल क्षेत्र में एपीएफ की है। हालांकि एसएसबी के सहयोग के लिए थाना माधोटांडा और हजारा पुलिस भी लगी हुई है। एक कंपनी पीएसी पहले से ही बार्डर पर सुरक्षा के लिए लगाई गई है। बार्डर की हर गतिविधि पर नजर रखने के खुफिया विभाग भी अलर्ट है। चूंकि अपने जिले से लगी नेपाल की सीमा पूरी तरह से खुली हुई है और आवागमन के लिए कोई भी स्थायी चेकपोस्ट नहीं है। हालांकि नेपाल से भारत आने जाने के लिए 10 पगडंडी(कच्चे रास्ते) हैं। जिनसे नेपाल और भारत के लोग चोरी छिपे एक दूसरे के क्षेत्र में आ जा सकते हैं। ऐसे में इन पगडंडी वाले रास्तों से कोई भी अराजक तत्व आसानी से बार्डर पार कर सकता है। इसके लिए सभी रास्तों पर एसएसबी ने बैरियर लगाकर बार्डर से निकलने वाले लोगों पर सर्तक दृष्टि रखना शुरू कर दी है। नेपाल बार्डर पर डयूटी करने के लिहाज से लगभग 50 प्वांइट बनाए गए हैं। जहां पर पुलिस,पीएसी और एसएसबी की डयूटी लगाई गई है। सीसी कैमरों की भी मॉनीटरिंग की जा रही है। नेपाल बार्डर पर सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्कता है। पगडंडी और कच्चे रास्तों पर एसएसबी के साथ-साथ पुलिस भी पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। सीओ पूरनपुर भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। अभिषेक यादव,एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।