Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi attacks Akhilesh Yadav says the statement is shameful on Shubham who killed pahalgam

'शुभम हमारी पार्टी का नहीं था', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

सीएम योगी ने कहा कि सपा नेताओं के बयान से यह पता लगाने में काफी मुश्किल हो रही है कि वह सपा के नेता का बयान है या फिर पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है। योगी ने कहा कि पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर घटना की निंदा कर रहा है और सपा के नेता दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
'शुभम हमारी पार्टी का नहीं था', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नहीं जाने और उनके बयान को शर्मनाक बताया। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आतंकवादियों ने कानुपर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी और जब पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष से उनके (शुभम) घर पर न जाने की वजह पूछी तो जवाब दिया कि वह हमारी पार्टी का नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। योगी ने कहा कि आतंकी हमले पर सपा नेताओं के बयान पाकिस्तान प्रवक्ता के लग रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान 676 करोड़ की 501 परियोजनाओं में से 341 परियोजनाओं का लोकार्पण और 160 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी दौरान योगी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के काफी शर्मनाक बयान सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:कौन है ठग और जश्नजीवी जिसे पहलगाम में मिली विशेष सुरक्षा, अखिलेश ने पूछे 4 सवाल

उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बयान से यह पता लगाने में काफी मुश्किल हो रही है कि वह सपा के नेता का बयान है या फिर पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है। योगी ने कहा कि पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर घटना की निंदा कर रहा है और सपा के नेता दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं। योगी ने सपा पर आरोप लगाया कि पार्टी का एक राष्ट्रीय महासचिव बयान देता है कि हिंदू ने ही हिंदू को मारा यानी पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कुत्सित चेष्टा की जा रही है।

ये भी पढ़ें:आकाश आनंद को मायावती फिर देने जा रहीं बड़ी जिम्मेदारी, 24 घंटे में दूसरा संदेश

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस के नेता जातिवाद, विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है तथा पूरा देश एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें