कुत्ते को खाना खिला रहीं महिला पीसीएस अधिकारी से छेड़छाड़, पति से भी की लूटपाट, नौ लोगों पर मुकदमा
अलीगढ़ में महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मारपीट और छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

यूपी में अलीगढ़ में महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मारपीट और छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल तीन दिन पहले कुत्ते को डंडा मारने पर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि उनसे छेड़छाड़ भी की गई। उनके भाई व पति को भी पीटा। वीडियो बनाने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया। पति के गले से चेन खींच ली। इससे पहले थाने में भी उन्हें धमकाया गया, जो सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रतिभा कालोनी निवासी पीसीएस अधिकारी वर्तमान में ऑडिट विभाग में तैनात हैं। उनकी ओर से कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि वह प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती हैं। 24 अप्रैल की रात वह घर के पास ही खाना खिला रही थीं, तभी इलाका निवासी मेघराज तोमर आए और खाना खा रहे कुत्ते को डंडा मार दिया। विरोध पर अभद्रता व गालीगलौज कर दी। डंडा मारकर कमर तोड़ने व बेटे द्वारा रात के अंधेरे में सबक सिखाने की धमकी दी। इस मामले में एनजीओ जीवदया फाउंडेशन के माध्यम से थाने में तहरीर दी गई।
रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। आरोप है कि थाने में दोपहर डेढ़ बजे उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके बाद रात करीब नौ बजे वह अपने पति व भाई के साथ डॉग्स को खाना खिलाने गई थीं। तभी हमलावरों ने पिस्टल, डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। छेड़छाड़ की। पति व भाई पर हमला कर दिया।
महिला के सिर व हाथ में गुम चोट
पति के सिर व भाई के कंधे पर चोट आई है, जबकि महिला के सिर व हाथ में गुम चोटें हैं। 25 ग्राम की चेन खींच ली। वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मेघराज सिंह व उसके पांच बेटे और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बताया, कुत्ते को डंडा मारने को लेकर विवाद हुआ था। महिला पीसीएस अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।