आज के डिजिटल युग में फोन हम सब की जरूरत बन गया है। ऐसे में यूजर्स ऐसे मोबाइल प्लान की तलाश में रहते हैं जो किफायती होने के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी भी दें। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं, जिनमें कम पैसों में 84 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है।
ये प्लान्स खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं और कम कीमत में ज्यादा दिन तक चलने वाला प्लान चाहते हैं। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है वहीं कुछ में लिमिटेड डेटा मिल जाता है। ऐसे में अगर आप ज्यादा कॉलिंग करते हैं और डेटा का कम यूज करते हैं तो जियो और एयरटेल के ये प्लान्स आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। देखिए Jio और Airtel के ये 84 दिन तक चलने वाले 500 रुपये से कम के प्लान्स की लिस्ट।
Airtel के 500 रुपये से कम के इस प्लान की कीमत 489 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 600 SMS और 6GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 77 दिनों की मिलती है। एयरटेल के इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Hellotunes और Appolo 24|7 सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके लिए यूजर्स को अलग से कुछ पैसे नहीं देने होंगे।
जियो के नए 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें डेटा नहीं सिर्फ कॉल और SMS के लिए फोन यूज करना है। इस प्लान में कोई डेटा नहीं मिलता है लेकिन डेटा की जरूरत करने पर आप जियो के डेटा ऐड ओन पैक से रिचार्ज कर सकते हैं। जियो के इस प्लान में 84 दिन वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में पूरे 84 दिन के लिए 1000 SMS मिलते हैं। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
अगर 500 रुपये से कम में आप एयरटेल के प्लान से रिचार्ज कर लगभग 3 महीने अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो एयरटेल का यह प्लान आपके लिए है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 900 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। लेकिन इस प्लान में कोई डेटा नहीं मिलता है। जब आपको डेटा चाहिए हो तब आपको अलग से रिचार्ज करना होगा।