Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindu and Muslim girls fell in love reached police station to get gay married asked for protection from police

हिन्दू और मुस्लिम युवती को हुई मोहब्बत, समलैंगिक शादी करने के लिए पहुंची थाने, पुलिस से मांगी सुरक्षा

कहते हैं प्यार अंधा होता है। इसका रोग जिस किसी को भी लग जाता है वह न तो जाति-धर्म देखता है और न ही परिवार। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां की हिन्दू और मुस्लिम युवतियों को आपस में प्यार हो गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 29 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दू और मुस्लिम युवती को हुई मोहब्बत, समलैंगिक शादी करने के लिए पहुंची थाने, पुलिस से मांगी सुरक्षा

कहते हैं प्यार अंधा होता है। इसका रोग जिस किसी को भी लग जाता है वह न तो जाति-धर्म देखता है और न ही परिवार। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां की हिन्दू और मुस्लिम युवतियों को आपस में प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा तो साथ में जिंदगी बिताने की ठान ली। दोनों साथ रहने लगी। इसकी भनक जब घर वालों को लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। लेकिन लड़कियों ने हिम्मत नहीं हारी और दोनों थाने पहुंच गईं। दोनों युवतियों ने पुलिस के सामने समलैंगिक शादी करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी। युवतियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिजन इसके लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस दोनों से बातचीत कर काउंसलिंग कर रही है।

मंगलवार की दोपहर के बाद हिंदू धर्म की एक युवती व दूसरी मुस्लिम समाज की एक युवती शाहाबाद कोतवाली पहुंची। वहां पर दोनों ने आपस में समलैंगिक विवाह करने की बात करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की। दोनों युवतियों की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। बताया गया कि कोतवाल ब्रजेश राय कोर्ट के एक मामले में बाहर गए हुए हैं। सिपाहियों ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद दोनों युवतियों को बैठाकर उनकी काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। परिजनों को भी कोतवाली बुलाया गया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। दोनों के बीच काउंसलिंग चल रही है। इसके बाद हकीकत पता चलेगी। जल्द नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें