पूर्व विधायक मौ. गाजी की जमानत याचिका दाखिल
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राना के समधी बढापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत के लिए जिला जज की कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी। मामले

पूर्व विधायक शाहनवाज राना के समधी बढापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत के लिए जिला जज की कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी। मामले में सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तिथि नियत की गयी है। जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना से मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल मिलने पर उन पर जेलर राजेश कुमार सिंह को धमकी देने का आरोप था। इस मामले में नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। मोबाइल में प्रयोग किया जा रहा सिम पूर्व विधायक शाहनवाज राना के समधी पूर्व विधायक मौ गाजी के नौकर आमिर की आईडी पर लिया गया था। 16 अप्रैल को पुलिस ने मो. गाजी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि सोमवार को पूर्व विधायक मो. गाजी की जमानत के लिए जिला जज की कोर्ट में याचिक दायर की गई है, जिस पर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।