बिलारी, रामगोपाल के बयान पर सियासी घमासान
Moradabad News - मुरादाबाद के बिलारी में सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान से सियासी घमासान मच गया है। उन्होंने भाजपा पर पाकिस्तान पर विजय का श्रेय लेने का आरोप लगाया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का उल्लेख किया।...

मुरादाबाद के बिलारी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर सियासी घमासान मच गया है। विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि सपा नेता के बयान से उनकी सेना के लोगों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। इस तरह के बयान शर्मसार करने वाले हैं इस पर सपा नेता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद मुलायम सिंह स्मृति उपवन की नींव रखने बिलारी के दिनौरा गांव आए थे। वहां भाषण के दौरान उन्होंने भाजपा पर पाकिस्तान पर विजय का श्रेय लेने का आरोप लगाया साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति बताई।
इस बात की खबर जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो सियासी घमासान मच गया। भाजपा नेताओं ने सपा के महासचिव के बयान पर घेरना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस पर बयान आया तो स्थानीय विधायकों ने भी राज्य सभा सांसद को बयान को लेकर घेरा। कांग्रेस के नेताओं ने भी सपा नेता की टिप्पणी की निंदा की। बसपा नेताओं ने भी इस बयान को निंदनीय बताया। ज्यादातर नेताओं का मानना है कि सेना की कोई जाति नहीं होती है। इस तरह की टिप्पणी करना किसी को करने का अधिकार नहीं है। सपा महासचिव का बिलारी में दिया बयान निंदनीय है। ऐसे लोगों का सेना के शौर्य से कोई लेना देना नहीं है। उनके लिए जाति सब कुछ है। यह बेहद शर्मनाक है। यह उनकी एससी वर्ग के प्रति मानसिकता को भी दर्शाता है। सपा नेता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। रितेश गुप्ता, नगर विधायक (भाजपा) विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने जो बयान दिया है उससे उनकी मानसिकता पता चलती है। सेना में जो भी लोग हैं उनकी जाति धर्म नहीं होती। सपा नेता रामगोपाल पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कल प्रभारी मंत्री अनिल कुमार को हम लोग ज्ञापन भी देंगे। रामवीर सिंह, विधायक कुंदरकी (भाजपा) सपा नेता द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी पर की गई टिप्पणी किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। पहले भारत देश सर्वोपरि है। इसके बाद जातियां। वैसे भी भारतीय सेना के अधिकारी पर सार्वजनिक टिप्पणी अशोभनीय है। यह पूरी तरह से निंदनीय है। फूलकुंवर पूर्व विधायक कांग्रेस मुरादाबाद सेना की हम सपा के लोग बेइंतहा इज्जत करते हैं। नेता जी ने सेना को जो सम्मान दिया उससे पहले किसी रक्षा मंत्री के द्वारा नहीं दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के मामले में विजय का श्रेय सिर्फ सेना को दिया जाना चाहिए। मोहम्मद फहीम, विधायक बिलारी पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध सेना के शौर्य से पूरा देश गौरान्वित है। सेना को जाति धर्म में बांटना घोर अनुचित कृत्य है। इसको लेकर पहले भाजपा के मंत्री ने जो गलती की वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है जो बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। गिरीश चंद्र, पूर्व सांसद (बसपा) सेना के अधिकारियों पर जातिगत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। प्रोफेसर रामगोपाल यादव के द्वारा कोई जातिगत टिप्पणी नहीं की गई। वह तो सिर्फ मध्यप्रदेश के भाजपा के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को स्पष्ट कर रहे थे। यह तीनों पीडीए से जुड़े हुए थे। जयवीर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सपा आपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो भी सेना ने पाकिस्तान पर आतंकियों के विरुद्ध पराक्रम दिखाया उससे पूरा देश एकजुट है। सेना को धर्म जाति पर आंकना अनुचित है। भाजपा के मंत्री ने जो गलती की वही गलती बिलारी में सपा नेता ने की जो बेहद निंदनीय है। निर्मल सागर, जिलाध्यक्ष बसपा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।