Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़maut ke baad atma kahan jati hai student shot himself in front of his family

मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? यह जानने को उत्सुक छात्र ने परिवार के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया

  • मेरठ में कक्षा 9 के एक छात्र ने अपने परिजनों के सामने ही खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्र की ओर से इंटरनेट पर खंगाली गई सामग्री से पता चला है कि वह यह जानने को उत्सुक था कि मौत के बाद आत्मा कहां जाती है?

Pawan Kumar Sharma वार्ता, मेरठMon, 13 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कक्षा 9 के एक छात्र ने अपने परिजनों के सामने ही खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्र की ओर से इंटरनेट पर खंगाली गई सामग्री से पता चला है कि वह यह जानने को उत्सुक था कि मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ये घटना भावनपुर थाना क्षेत्र का है। प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एपेक्स कॉलोनी में रहने वाले 15 साल के छात्र ने अपने परिजनों के सामने खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। शनिवार रात हुई इस घटना के संबंध में अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी। उधर जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि खुद को गोली मारने से पहले छात्र ने इंटरनेट पर खंगाला था कि 'मौत के बाद क्या होता है', 'मृत्यु के तरीके' और 'मौत के बाद इंसान की आत्मा कहां जाती है।' छात्र के मोबाइल की जांच करने पर पता चला है कि उसने गरुड़ पुराण के बारे में भी सामग्री खंगाली थी। छात्र के कमरे से घटना में इस्तेमाल तमंचा मिला। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके हाथ तमंचा कैसे लगा।

ये भी पढ़ें:संतों के पास लग्जरी गाड़ियां, रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक कर रही आकर्षित
ये भी पढ़ें:प्रेमी की दूसरी बीवी बनकर रहना मंजूर…जिसे जेल भिजवाया उसी के संग फरार हुई युवती

पुलिस की जांच में मां और बड़े भाई के डांटने से नाराज होकर छात्र के यह कदम उठाने की बात सामने आई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि परिजनों ने छात्र को गलत संगत में बैठने पर डांटा था और उसकी बुलेट बाइक भी बेच दी थी, जो उसे बहुत प्रिय थी। उन्होंने बताया कि छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर पति ने भी दे दी जान,सुसाइड नोट भी छोड़ा
ये भी पढ़ें:मां! मैं आपका गंदा बच्चा हूं, टीचर भगोड़ा कहती है…छात्र ने दी जान
अगला लेखऐप पर पढ़ें